यूपी जोड़ो यात्रा: 18 दिन, 11 जिले और 16 जनसभाएं ,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मस्जिद में की जियारत तो गुरुद्वारा में नवाया शीश

18 दिन, 11 जिले और 16 जनसभाएं ,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मस्जिद में की जियारत तो गुरुद्वारा में नवाया शीश
Uttar Pradesh times | यूपी जोड़ो यात्रा

Jan 08, 2024 17:29

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 18 दिन में 11 जिलों में 16 जनसभाएं कर प्रदेश की जनता से मुलाकात की। जनता की समस्याएं सुनीं और समझी। इस दौरान उन्होंने मंदिरों में पूर्जा अर्चना की, मस्जिदों की जियारत की, गुरुद्वारों में शीष नवाया और गिरजाघरों में प्रार्थना की।

Jan 08, 2024 17:29

Short Highlights
  • सहारनपुर से 20 दिसंबर को शुरू हुई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’
  • 6 जनवरी को लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर विशाल जनसभा के साथ सम्पन्न हुई

 

Meerut News (केपी त्रिपाठी): पिछले कई दशकों से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस 2024 के आम चुनाव से पहले यूपी में अपना खोया जनाधार पाने की तैयारी में जुटी हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 18 दिन में 11 जिलों में 16 जनसभाओं के माध्यम से जनता को सुनने और समझने की कोशिश की। 

कांग्रेस के संकल्प और नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम 
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिमन्यु त्यागी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ने और भाजपा की नफरत की राजनीति की वजह से टूटी सामाजिक संरचना को जोड़ने, केंद्र और प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी, अक्षमता, अयोग्यता, विफलता को जनता के बीच उजागर करने और जनता को जागरूक करने के लिए, कांग्रेस के संकल्प और नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर सहारनपुर से 20 दिसंबर को शुरू हुई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ 18 दिन, 11 ज़िले, 16 लोक सभाओं का सफर तय करके 6 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर एक विशाल जनसभा के साथ सम्पन्न हुई।

गुड़ कारीगर की समस्या सुनीं, किसानों का दर्द समझा
 इन 18 दिन की यात्रा में सहारनपुर में लकड़ी वालों से मिलना हो, मुजफ्फरनगर में गुड़ कारीगर और महिलाओं का सवाल सुनना हो, बिजनौर की चीनी मिल के मजदूरों की बात हो या गन्ना किसानों की समस्याएं सुननी हों, अमरोहा के 302 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के दर्द को समझना हो, मुरादाबाद के पीतल कारीगरों की समस्या को समझना हो, लखीमपुर के गन्ना किसानों के भुगतान की बात हो, सब की समस्या अजय राय ने सुनी और समझीं।

​मस्जिदों में जियारत की और गुरुद्वारों में शीष नवाया 
यूपी जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जनता ने समझकर और महसूस कर यात्रा को पूर्ण समर्थन दिया। इस पूरी यात्रा के दौरान हर जाति, हर धर्म का बिना शर्त सहयोग मिला। पूरी यात्रा सही मायने में भारत का प्रनिधित्व कर रही थी। हमने मंदिरों में पूर्जा अर्चना की, मस्जिदों की जियारत की, गुरुद्वारों में शीष नवाया, गिरजाघरों में प्रार्थना की। मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज और गुर्जर समाज हो, बिजनौर के किसान, बरेली में ब्राहम्ण समाज या जनपद लखीमपुर में सर्वजन समाज पार्टी और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया आर्थिक और निस्वार्थ सहयोग हो, जनता का प्यार और आशीर्वाद लगातार यूपी जोड़ो यात्रा को मिला। यात्रा के दौरान यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था में स्थाननीय कार्यकर्त्ताओं ने स्वयं की।

समाज के विभिन्न वर्गों को समझने का प्रयास हुआ
जनता की बात समझने का अनोखा प्रयास यूपी जोड़ो यात्रा में हुआ। किसान पंचायत, हुनर पंचायत, युवा संवाद, सामाजिक न्याय संवाद, महिला संवाद और मजदूर वार्ताओं के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों को समझने का प्रयास हुआ। यूपी जोड़ों यात्रा के यात्री कैंप में समाज को विभिन्न आयामों के जरिए परिवर्तित करने वाले बुद्धिजीवियों ने अपनी बात भी यात्रियों के बीच रखी।

Also Read

मेरठ के खैरनगर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, सरधना में पकड़ी गई थी एक्सपायर दवाएं

12 Nov 2024 09:23 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ के खैरनगर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, सरधना में पकड़ी गई थी एक्सपायर दवाएं

मंगलवार को ड्रग्स विभाग की टीम ने खैरनगर स्थित लक्ष्मी फार्मा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसकी सील खोली। इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने दुकान में मौजूद दवाओं की जांच की।  और पढ़ें