Meerut News : उड़ रही नींद, कम हो रही याद्दाश्त, बढ़ रहा तनाव और चिड़चिड़ापन, जानें क्यों

उड़ रही नींद, कम हो रही याद्दाश्त, बढ़ रहा तनाव और चिड़चिड़ापन, जानें क्यों
UPT | नींद को पूरा कर पाना कठिन हो गया

Sep 30, 2024 00:08

तनाव और खराब दिनचर्या व मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल लोगों की याद्दाश्त कमजोर कर रहा है। तनाव और खराब दिनचर्या के कारण लोगों को कम नींद आ रही है।

Sep 30, 2024 00:08

Short Highlights
  • दैनिक दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए साबित हो रही नुकसानदायक
  • मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल कर रहा याद्दाश्त कमजोर
  • जिला अस्पताल की ओपीडी में बढ़ रही मानसिक रोगियों की संख्या 
Health News : तनाव के कारण लोगों के नींद को पूरा कर पाना कठिन हो गया है। जो लोगों के लिए स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। तनाव और खराब दिनचर्या व मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल लोगों की याद्दाश्त कमजोर कर रहा है। तनाव और खराब दिनचर्या के कारण लोगों को कम नींद आ रही है। जिससे उनकी याद्दाश्त कमजोर हो रही है। लोग तनाव और चिड़चिड़ापन का शिकार हो रहे है।

दिनचर्या में बदलाव और पूरी नींद की सलाह
जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ी है और वहां करीब 50 रोगी रोजाना पहुंच रहे है। चिकित्सक लोगों को दिनचर्या में बदलाव और पूरी नींद की सलाह दे रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि नींद पूरी न होने के कारण लोगों को थकान, चिंता और कम ऊर्जा महसूस होने लगती है और वह मानसिक बीमारी का शिकार होने लगते है। नींद कम आने से मस्तिष्क में नकारात्मक विचार आने लगते है और लोग डिप्रेशन का शिकार होने लगते है, जिससे उनकी याद्दाश्त प्रभावित होने लगती है।

नींद पूरी न होने के लक्षण
  • याद्दाश्त में कमी
  • पाचन क्रिया खराब रहना
  • छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना
  • दिन भर चिड़चिड़ापन रहना
  • थकान और निराशा महसूस करना
  • हार्मोन का संतुलन बिगडऩा और वजन बढऩा
क्या करें, क्या ना करें
  • रात में सोने और सुबह उठने का समय निर्धारित करें
  • सुबह के समय तनामुक्त होने के लिए योग करें
  • तनाव कम ले और रात में हल्का भोजन करें
  • ध्रमपान और शराब का सेवन ना करें
  • रात में मोबाइल और टीवी का कम से कम प्रयोग करें
  • रात में चाय और कॉफी पीने का परहेज करें
जाने क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
मनोचिकित्सक डॉ. अजय कुमार का कहना है कि तनाव और अपर्याप्त नींद से नकारात्मक प्रतिक्रिया बढ़ती है और मानसिक स्वास्थ्य विकारों का जोखिम बढ़ जाता है। नींद कम आना चिंता और अवसाद का लक्षण है। अस्पताल की ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीज कम नींद आने के कारण डिप्रेशन का शिकार हो रहे है।  

Also Read

डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

15 Oct 2024 10:42 AM

गाजियाबाद CM योगी से मिले नंदकिशोर गुर्जर : डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डासना मंदिर की स्थिति और घटनाओं को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। और पढ़ें