मेरठ में 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मेरठ के मंदिरों में नए साल की सुबह होते ही लोग मंदिरों की ओर उमड़ पड़े।
Meerut News : मेरठ में पूजा-अर्चना के साथ नए साल के पहले दिन की शुरूआत, औघड़नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़
Jan 01, 2025 14:18
Jan 01, 2025 14:18
- मेरठ के मंदिरों में सुबह से लगी लंबी कतारें
- पूजा के साथ नए साल में खुशहाली का आशिर्वाद मांगा
- औघड़नाथ मंदिर और सदर विल्वेश्वर महादेव में भारी भीड़
मेरठ में कई जगहों पर नए साल के मौके पर गरीब लोगों को भोजन और वस्त्र इत्यादी का वितरण किया गया।
नए साल 2025 के स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी
मेरठ में 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मेरठ के मंदिरों में नए साल की सुबह होते ही लोग मंदिरों की ओर उमड़ पड़े। मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में आज तड़के नए साल की पहली सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ आरती की गई। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए। राधा-कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी दिखाई दी।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में फ्लैट किराए पर देने से पहले आरडब्ल्यूए से मंजूरी लेनी जरूरी
काली माता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार
सदर स्थित काली माता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हैं। लोग नए साल के पहले दिन माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। मेरठ नौचंदी के शहीद द्वार पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में नए साल के पहले दिन की शुरुआत विशेष पूजा और आरती के साथ हुई। भगवान गणेश की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सदर स्थित विल्वेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।
गुरुद्वारों में भी आधी रात से श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़
मेरठ के गुरुद्वारों में भी आधी रात से श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। गुरुद्वारे में मत्था टेकने के अलावा श्रद्धालुओं ने गुरूवाणी का पाठ भी किया। ब्रजघाट गंगा घाट के किनारे नए साल के मौके पर विशेष गंगा आरती की गई। इस आरती में बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालु शामिल हुए।
शिरडी साईं मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
इनके अलावा आर्य नगर स्थित शिरडी साईं मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य का दर्शन और पूजा पाठ किया। राजराजेश्वरी मंदिर सम्राट पैलेस में भीड़ नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजराजेश्वरी मंदिर सम्राट पैलेस पहुंचे। जहां पर पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने मां का आर्शिवाद भी लिया। जागृति विहार स्थित मनसा देवी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
Also Read
4 Jan 2025 10:00 AM
उप्र पुलिस भर्ती में ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में पांच साल तक की छूट देने व बागपत स्थित परशुरम धाम खेड़ा व भगवान परशुराम महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्वार करवाने की मांग की। और पढ़ें