यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इस समय डॉक्यूमेंट वेरिफकिशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है।
Meerut News : यूपी पुलिस भर्ती में घूस मांगने वाले डॉक्टर और ड्राइवर गिरफ्तार, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Jan 14, 2025 16:27
Jan 14, 2025 16:27
- पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और उसके ड्राइवर को किया गिरफ्तार
- शारीरिक परीक्षण में चेस्ट कम होने की बात कहकर मांगी थी घूस
- डॉक्टर और ड्राइवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
अभ्यर्थी द्वारा दिए शिकायती प्रार्थना पत्र
अभ्यर्थी द्वारा दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में एक कार ड्राइवर के माध्यम से पैसा देने की बात की गई थी। मेरठ पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसकी जांच करवाई। जांच में प्रारंभिक तौर पर आरोप सही पाए गए। तत्काल प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइन पर मामला दर्ज कराकर कार ड्राइवर को कार सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कार ड्राइवर ने भी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी डॉक्टर और चालक को गिरफ्तार कर दोनों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा लगाई गई है।
यह भी पढ़ें : सदर तहसील में भाकियू का तीन घंटे तक धरना, किसानों की समस्याओं पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफकिशन
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इस समय डॉक्यूमेंट वेरिफकिशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न जिलों में केंद्र बनाए हैं। मेरठ में 11 जनवरी को अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था। आरोप है कि डीवीपीएसटी बोर्ड में नियुक्त एक डॉक्टर ने सफल अभ्यर्थी को सीने की माप में कम फुलाव का भ्रम बनाकर 50 हजार रुपये फिट घोषित करने के नाम पर घूस मांगी थी। इसके लिए उसने अपने ड्राइवर को रुपये लाने के लिए भेजा था।
Also Read
14 Jan 2025 03:35 PM
गाजियाबाद में डेटिंग एप से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। और पढ़ें