गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पाएगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा।
Meerut News : मेरठ में अपराध रोकने को तीन नई पुलिस चौकी का गठन
Nov 11, 2024 23:32
Nov 11, 2024 23:32
- राधना, माछरा और किठौर कस्बे में बनाई नई पुलिस चौकी
- थाना किठौर क्षेत्र में गांवों की जनसंख्या अधिक
- सुरक्षा की दृष्टि से किठौर थाना क्षेत्र में बनाई गई पुलिस चौकी
थाने से गांवों की अधिक दूरी
थाने से अधिक दूरी होने के कारण ग्रामवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी। इन पुलिस चौकियों के अन्तर्गत पडने वाले गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पाएगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। पुलिस चौकी बन जाने से घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।
चौकी राधना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव
चौकी राधना क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में ग्राम राधना इनायतपुर, ग्राम इन्द्रपुर, ग्राम नंगला सलेमपुर, ग्राम भगवानपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर शकरपुर, ग्राम ईसापुर, ग्राम नवल, ग्राम सूरजपुर
चौकी क्षेत्र कस्बा किठौर
चौकी क्षेत्र कस्बा किठौर में पड़ने वाले गांवों में कस्बा किठौर, ग्राम शाहजमाल, ग्राम बहरोडा, ग्राम शोल्दा, ग्राम नंगली किठौर, ग्राम झीडियों।
पुलिस चौकी माछरा के गांव
चौकी माछरा क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में ग्राम माछरा, ग्राम नगली अब्दुल्ला, ग्राम कासमपुर स्वामीपुरा, ग्राम हसनपुर कलां, ग्राम अमरपुर, ग्राम कायस्थ बडढा, ग्राम खन्द्रावली, ग्राम भटीपुरा, ग्राम अमहेड़ा सानी।
Also Read
9 Dec 2024 11:25 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। और पढ़ें