उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई स्पष्टतया संदिग्ध है. अतः उन्होंने इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की।
Noida News : अमिताभ ठाकुर ने डीएम नोएडा पोस्ट मामले में कार्रवाई पर जताया संदेह, सीबीआई जांच की मांग की
Sep 15, 2024 19:01
Sep 15, 2024 19:01
.@SupriyaShrinate के एक्स हैंडल पर @dmgbnagar के आधिकारिक हैंडल से @RahulGandhi पर टिप्पणी को हैक बता कर FIR और आनंद फानन में एक संविदा कर्मी की गिरफ्तारी अत्यंत संदिग्ध,@azadadhikarsena की मांग @CBItweets
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) September 15, 2024
जांच@UPGovt @CMOfficeUP @UPGovt @dgpup pic.twitter.com/uLvCqcHWdE
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डीएम नोएडा के स्तर से अपना एक्स हैंडल हैक बताते हुए उनके एक अफसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराकर आनन-फानन में उत्तर प्रदेश सूचना केंद्र में कार्यरत एक संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया गया, वह प्रथमदृष्टया इस मामले में डीएम नोएडा तथा उत्तर प्रदेश की नौकरशाही को बचाने का स्पष्ट प्रयास दिखता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई स्पष्टतया संदिग्ध है. अतः उन्होंने इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें