Noida News : अमिताभ ठाकुर ने डीएम नोएडा पोस्ट मामले में कार्रवाई पर जताया संदेह, सीबीआई जांच की मांग की

अमिताभ ठाकुर ने डीएम नोएडा पोस्ट मामले में कार्रवाई पर जताया संदेह, सीबीआई जांच की मांग की
UPT | अमिताभ ठाकुर।

Sep 15, 2024 19:01

उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई स्पष्टतया संदिग्ध है. अतः उन्होंने इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की। 

Sep 15, 2024 19:01

Noida News : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीएम नोएडा के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र के पोस्ट पर राहुल गांधी पर विवादित पोस्ट के बाद डीएम के एक्स हैंडल को हैक बताकर एफआईआर दर्ज कर की गई गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डीएम नोएडा के स्तर से अपना एक्स हैंडल हैक बताते हुए उनके एक अफसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराकर आनन-फानन में उत्तर प्रदेश सूचना केंद्र में कार्यरत एक संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया गया, वह प्रथमदृष्टया इस मामले में डीएम नोएडा तथा उत्तर प्रदेश की नौकरशाही को बचाने का स्पष्ट प्रयास दिखता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई स्पष्टतया संदिग्ध है. अतः उन्होंने इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की। 

Also Read

पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 10:22 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें