नोएडा में बिजली चोरों पर कसा शिकंजा : 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज और 34 लाख रुपये का लगा जुर्माना 

 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज और 34 लाख रुपये का लगा जुर्माना 
Uttar pradesh times | एनपीसीएल कार्यालय

Jan 27, 2024 20:03

ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ते देख नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने शनिवार को देवला, कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव समेत शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा बिजली चोरी पकड़ी गई।

Jan 27, 2024 20:03

Short Highlights
  • नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 
     
Noida News : ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ते देख नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने देवला, कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव समेत शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा बिजली चोरी पकड़ी गई। एनपीसीएल की तरफ से बिजली चोरी को लेकर 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही 34 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

14 दुकानों और किराए के 30 कमरों में बिजली चोरी पकड़ी
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की टीम ने के द्वारा गांव देवला में छापेमारी के दौरान सचिन भाटी के यहां 14 दुकानों और किराए के 30 कमरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। परिसर की जांच के दौरान पता चला कि सचिन के स्वामित्व वाली आर्य मार्केट और 30 कमरों में मीटर की इनकमिंग वायर को काटकर उसे आउटगोइंग वायर में जोड़कर मीटर को बायपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी। अपने नाम पर बिजली कनेक्शन होते हुए भी सचिन भाटी अवैध तरीके से 30 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

गामा-2 और बीटा-2 में भी भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी 
वहीं देवला के अलावा कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव में भी बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया। कुलेसरा में भारती सिहं, रावल में रतन सिंह और जगनपुर में जयवरी सिंह को भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा एनपीसीएल की टीम ने शहरी क्षेत्र में भी बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। सेक्टर गामा-2 में भंवर सिंह और बीटा-2 में पवन कुमार के यहां भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई।

एनपीसीएल प्रबंधन ने दर्ज कराया मुकदमा 
बिजली चोरों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के कुल 25 मामले दर्ज किए गए। इस पूरे अभियान में बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 129 किलोवाट बिजली चोरी का लोड दर्ज कर 34 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

4 Jan 2025 10:08 PM

बागपत Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें