नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर : आफत लेकर आई बारिश, जगह-जगह जलभराव के कारण बंद हुए ये रास्ते

आफत लेकर आई बारिश, जगह-जगह जलभराव के कारण बंद हुए ये रास्ते
UPT | जलभराव के कारण बंद हुए कई रास्ते

Aug 20, 2024 19:44

दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह आई मूसलाधार बारिश ने भारी जलभराव और यातायात जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हुई इस बारिश ने शहर की कई प्रमुख सड़कों को जलमग्न कर दिया है।

Aug 20, 2024 19:44

Short Highlights
  • कई इलाकों में हुआ भारी जलभराव
  • ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • नोएडा में भी हुआ जलभराव
Noida News : दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह आई मूसलाधार बारिश ने भारी जलभराव और यातायात जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हुई इस बारिश ने शहर की कई प्रमुख सड़कों को जलमग्न कर दिया है। सुबह के समय ऑफिस और अन्य जरूरी काम से घर से निकले लोगों को विभिन्न इलाकों में जलजमाव के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से मिंटो ब्रिज पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक ऑटो पूरी तरह से डूब गया। इस स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विभिन्न मार्गों पर एडवाइजरी जारी की है।

कई इलाकों में हुआ भारी जलभराव
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से यातायात के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। बाहरी रिंग रोड पर भैरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर दोनों तरफ पानी भरने के कारण यातायात बाधित है और भैरा एन्क्लेव अंडरपास से गाड़ियों का गुजरना असंभव हो गया है। नई रोहतक रोड पर आनंद पर्वत के पास भी जलभराव की स्थिति गंभीर है, जिससे दोनों दिशाओं में यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे अंडर ब्रिज, राम बाग़ रोड, और आजाद मार्केट पर भी पानी भरने के कारण यातायात की स्थिति दयनीय है।

प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू
मौसम के कारण मिंटो रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, और अन्य प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। कनॉट प्लेस से आने वाले यातायात को आउटर सर्किल और बाराखंभा रोड से होते हुए तुर्कमान गेट की ओर मोड़ा जा सकता है। मिठाई पुल से आने वाले यातायात को आजाद मार्केट के रेड लाइट से मोड़कर पुल बंगश - रोशनारा अंडरपास से पीएस गुलाबी बाग़ की ओर भेजा जाएगा। वहीं, डब्ल्यू-प्वाइंट/तिलक मार्ग से आने वाले यातायात को बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। इन डायवर्जन से ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार की उम्मीद है।

नोएडा में भी हुआ जलभराव
दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते भीषण जलभराव देखा गया है। आश्रम ब्रिज के पास और अन्य क्षेत्रों में पानी भरने से यातायात की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाली रोहतक रोड पर गड्ढे और जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। साथ ही, पिलर नंबर 510 के पास एक क्लस्टर बस भी खराब हो गई है, जिससे यातायात की स्थिति और भी जटिल हो गई है। यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए कई स्थानों पर वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं।

दिल्ली में भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही ठंडी हवाओं के चलने की संभावना है। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में इस बारिश के कारण कमी आई है, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा अपडेट में दिखाया गया है। पंजाबी बाग, पूसा, शादीपुर, और अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सामान्य से बेहतर स्थिति में है।

Also Read

सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरनंदीपुरम, AI करेगा बिजली और पानी का मैनेजमेंट

15 Jan 2025 03:08 PM

गाजियाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरनंदीपुरम, AI करेगा बिजली और पानी का मैनेजमेंट

हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर घर की रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए जरूरी बिजली में सौर उर्जा का उपयोग अधिक से अधिक हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। और पढ़ें