नशे के काराेबार का पर्दाफाश : युवाओं के खून में घोला जा रहा था जहर, चार विदेशी हुए गिफ्तार

युवाओं के खून में घोला जा रहा था जहर, चार विदेशी हुए गिफ्तार
UPT | Greater Noida News

Apr 18, 2024 18:25

ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस सभी आरोपियों को...

Apr 18, 2024 18:25

Short Highlights
  • ग्रेटर नोएडा में विदेशी चला रहे थे नशे का कारोबार
  • करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ किया गया बरामद
  • देश के विभिन्न शहरों में किया जाता था नशा सप्लाई
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि पुलिस ने 100 करोड़ का ड्रग्स और 50 करोड़ का वह सामान बरामद किया है, जिससे ड्रग्स बनाया जा रहा था। इस मामले में जांच के दौरान पता चला है कि जिस स्थान पर फैक्ट्री चल रही थी, उसका रेंट एग्रीमेंट लड़कियों के नाम पर है। यह लड़कियां विदेशी हैं और ग्रेटर नोएडा शहर की एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं। अभी तक पुलिस की जांच में लड़कियों और चार लड़कों के नाम सामने आए हैं। चारों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े सभी लोगों को टटाेलने में लगी है।

ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना ईकोटेक-1 प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय और स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से दो विदेशी युवक ओनय्कची फ्रैंक और इमैनुअल को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ओमिक्रॉन-1 में स्थित एक मकान में वो लोग रहते हैं और वहां पर एमडीएमए समेत अन्य मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं।

मौके से बरामद हुई बड़ी खेप
दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस मकान पर छापा मारा जहां यह ड्रग्स बनाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान घटना स्थल से मौजूद इफेनयी जॉनबॉस्को और चिडी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 760 ग्राम क्रिस्टल (एमडीएमए पाउडर) बरामद किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाला कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक पदार्थ, रसायन और दो कार बरामद हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में मिला नशीला पदार्थ देखकर पुलिस भी हैरत में रह गई।

लड़कियों के नाम है रेंट एग्रीमेंट 
पुलिस बरामद ड्रग्स के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां इन लोगों से  पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। ये लोग यहां पर मादक पदार्थ बनाकर देश में विभिन्न जगहों पर और कई विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। इस मामले में पुलिस को मकान का रेंट एग्रीमेंट भी मिला है। जिसमें लड़कियों के नाम लिखे हुए हैं। इन आरोपियों के साथ दो लड़कियां और भी शामिल हैं, जो मूल रूप से अफ्रीका की रहने वाली हैं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। साथ ही इनके लिंक और कहां तक हैं इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Also Read

परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

5 Oct 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

टिकैत की जयंती पर किसान लखनऊ जायेगा और थाने में भारी संख्या में जुटेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान आज चिता के लिए उपले लेकर आए एक किसान एक उपला अपने ग्राम से लेकर आया और पढ़ें