ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं, जिसमें GIP मॉल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं...
Noida News : नोएडा के GIP मॅाल पर ईडी का शिकंजा, 290 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
May 30, 2024 17:21
May 30, 2024 17:21
- नोएडा के GIP मॅाल पर ईडी का शिकंजा
- 290 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
- ग्राहकों को लगे बड़े झटके
ग्राहकों को लगे बड़े झटके
हर दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने और शॉपिंग करने आते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड्स मॉल में मौजूद हैं। वहीं मॉल के एडवेंचर स्पॉट का लुत्फ लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग हर दिन जाते हैं। ऐसे में ईडी की यह कार्रवाई किसी झटके से कम नहीं है। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि मॉल के अंदर जा सकेंगे या नहीं।
GIP मॉल में लोगों को एंट्री मिलेगी या नहीं?
ईडी के इस एक्शन के बाद लोगों के मन में पहला सवाल यही उठ रहा है कि GIP मॅाल में एंट्री मिलेगी या नहीं। समय के साथ अपनी चमक खो चुके नोएडा के इस मॉल में अभी काफी दुकाने हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। कई लोग इसमें खरीदारी के लिए आते हैं। फिलहाल लोगों को एंट्री मिलती रहेगी। दरअसल ईडी की कार्रवाई के तहत मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को अटैच किया गया है। दुकानों में पहले की तरह एंट्री होती रहेगी।
रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड को भी अटैच किया गया
वहीं रोहिणी के एडवेंचर आइलैंड को भी ईडी ने अटैच किया है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है। रोहिणी की यह जगह भी लोगों का फेमस आउटिंग स्पॉट है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें