Noida News : नोएडा के GIP मॅाल पर ईडी का शिकंजा, 290 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

नोएडा के GIP मॅाल पर ईडी का शिकंजा, 290 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
UPT | नोएडा का GIP मॅाल

May 30, 2024 17:21

ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं, जिसमें GIP मॉल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं...

May 30, 2024 17:21

Short Highlights
  • नोएडा के GIP मॅाल पर ईडी का शिकंजा
  •  290 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
  • ग्राहकों को लगे बड़े झटके 
     
Noida News : नोएडा के मशहूर ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) मॉल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसा गया है। ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं, जिसमें GIP मॉल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। GIP मॉल जो एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के अधीन है और लगभग 3,93,737 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। GIP Mall नोएडा सेक्टर-18 में स्थित है। जो दिल्ली-एनसीआर में लोकप्रिय शॉपिंग और मनोरंजन केंद्र के रूप में जाना जाता है। 

ग्राहकों को लगे बड़े झटके 
हर दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने और शॉपिंग करने आते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड्स मॉल में मौजूद हैं। वहीं मॉल के एडवेंचर स्पॉट का लुत्फ लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग हर दिन जाते हैं। ऐसे में ईडी की यह कार्रवाई किसी झटके से कम नहीं है। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि मॉल के अंदर जा सकेंगे या नहीं। 

GIP मॉल में लोगों को एंट्री मिलेगी या नहीं?
ईडी के इस एक्शन के बाद लोगों के मन में पहला सवाल यही उठ रहा है कि GIP मॅाल में एंट्री मिलेगी या नहीं।  समय के साथ अपनी चमक खो चुके नोएडा के इस मॉल में अभी काफी दुकाने हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। कई लोग इसमें खरीदारी के लिए आते हैं। फिलहाल लोगों को एंट्री मिलती रहेगी। दरअसल ईडी की कार्रवाई के तहत मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को अटैच किया गया है। दुकानों में पहले की तरह एंट्री होती रहेगी।

रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड को भी अटैच किया गया 
वहीं रोहिणी के एडवेंचर आइलैंड को भी ईडी ने अटैच किया है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है। रोहिणी की यह जगह भी लोगों का फेमस आउटिंग स्पॉट है। 

Also Read

शोभित विश्वविद्यालय में भारतीय वैश्य संगम चुनाव, मुकेश मित्तल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

7 Nov 2024 09:17 PM

मेरठ Meerut News : शोभित विश्वविद्यालय में भारतीय वैश्य संगम चुनाव, मुकेश मित्तल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने मुख्य संरक्षक के सानिध्य में सभी के सहयोग से संस्था को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सहायता प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा निरंतर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे। और पढ़ें