ग्रेटर नोएडा में होटल कर्मचारी की शर्मनाक हरकत : तंदूर में रोटी सेंकते समय थूकने का आरोप, वीडियो वायरल

तंदूर में रोटी सेंकते समय थूकने का आरोप, वीडियो वायरल
UPT | वायरल वीडियो

Sep 07, 2024 17:28

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को तंदूर में रोटी सेंकते हुए देखा जा सकता है

Sep 07, 2024 17:28

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को तंदूर में रोटी सेंकते हुए देखा जा सकता है, जिस पर रोटी बनाने के दौरान तंदूर में थूकने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

वायरल वीडियो में खुलासा  
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल में खाना खा रहे कुछ ग्राहकों ने यह दृश्य देखा और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ रबूपुरा में स्थित एक शाकाहारी होटल में खाना खाने गया था। उन्होंने दावा किया कि पास के एक मुस्लिम होटल 'ए-वन' का तंदूर शाकाहारी होटल के साथ साझा था। खाने के दौरान उन्होंने देखा कि मुस्लिम होटल का एक कर्मचारी रोटी बनाते समय तंदूर में थूक रहा था।
 
कमिश्ननर से कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले में उसने रबूपुरा कोतवाली को जानकारी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुस्लिम होटल के बराबर में एक शाकाहारी होटल है जिसमें हम खाना खाने पहुंचे थे। मुस्लिम होटल और शाकाहारी होटल का तंदूर एक ही था। मेरे साथ मेरे पांच दोस्त थे, हम सब लोग बैठकर होटल में खाना खा रहे थे। इस दौरान हमने देखा कि रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटी में थूक कर सेंक रहा है. हम इस मामले में आपसे कठोर कर्रावाई की मांग करते हैं।

Also Read

अप्रैल तक शुरू होंगी कमर्शियल उड़ानें, कैलिब्रेशन सफल, अब रनवे टेस्टिंग की तैयारी

15 Oct 2024 01:22 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : अप्रैल तक शुरू होंगी कमर्शियल उड़ानें, कैलिब्रेशन सफल, अब रनवे टेस्टिंग की तैयारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारियों में एक अहम पड़ाव पार हो गया है। इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) और प्रिसीजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (पीएपीआई) का सफल कैलिब्रेशन 10 से 14 अक्टूबर के बीच किया गया। और पढ़ें