ग्रेटर नोएडा में होटल कर्मचारी की शर्मनाक हरकत : तंदूर में रोटी सेंकते समय थूकने का आरोप, वीडियो वायरल

तंदूर में रोटी सेंकते समय थूकने का आरोप, वीडियो वायरल
UPT | वायरल वीडियो

Sep 07, 2024 17:28

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को तंदूर में रोटी सेंकते हुए देखा जा सकता है

Sep 07, 2024 17:28

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को तंदूर में रोटी सेंकते हुए देखा जा सकता है, जिस पर रोटी बनाने के दौरान तंदूर में थूकने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

वायरल वीडियो में खुलासा  
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल में खाना खा रहे कुछ ग्राहकों ने यह दृश्य देखा और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ रबूपुरा में स्थित एक शाकाहारी होटल में खाना खाने गया था। उन्होंने दावा किया कि पास के एक मुस्लिम होटल 'ए-वन' का तंदूर शाकाहारी होटल के साथ साझा था। खाने के दौरान उन्होंने देखा कि मुस्लिम होटल का एक कर्मचारी रोटी बनाते समय तंदूर में थूक रहा था।
 
कमिश्ननर से कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले में उसने रबूपुरा कोतवाली को जानकारी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुस्लिम होटल के बराबर में एक शाकाहारी होटल है जिसमें हम खाना खाने पहुंचे थे। मुस्लिम होटल और शाकाहारी होटल का तंदूर एक ही था। मेरे साथ मेरे पांच दोस्त थे, हम सब लोग बैठकर होटल में खाना खा रहे थे। इस दौरान हमने देखा कि रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटी में थूक कर सेंक रहा है. हम इस मामले में आपसे कठोर कर्रावाई की मांग करते हैं।

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें