ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। गौर सिटी-14 की एक हाई-राइज इमारत में 27वीं मंजिल से गिरी 5 वर्षीय बच्ची की जान बच गई...
27वीं मंजिल से गिरी पांच साल की बच्ची : 12वें फ्लोर की बालकनी में फंसने से बची जान, नोएडा की नामी सोसाइटी का मामला
Oct 04, 2024 17:58
Oct 04, 2024 17:58
यह भी पढ़ें- नोएडा में बड़ा हादसा टला : भूटानी बिल्डर के एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सफाई के दौरान टूटी रस्सी, सुरक्षा मुद्दा फिर से उठकर सामने आया
खेलते-खेलते हुआ हादसा
यह हादसा थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 में उस समय हुआ जब बच्ची अपने घर की बालकनी में खेल रही थी। अचानक वह बालकनी से फिसल गई और नीचे गिरने लगी। इस दौरान उसकी मां खाना बना रही थी। हालांकि, संयोगवश बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी में जा फंसी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची के परिजन उसे गोद में उठाकर ले जा रहे हैं।
अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के तत्काल बाद परिजन बच्ची को सर्वोदय अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है। इस घटना ने हाई-राइज इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बच्ची को गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। साथ ही, अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सफाई के दौरान टूटी रस्सी
वहीं नोएडा में कुछ दिन पहले सेक्टर-62 में भूटानी बिल्डर के एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के दौरान, एक ट्राली की रस्सी अचानक टूट गई, जिससे दो मजदूरों की जान जोखिम में पड़ गई। हालांकि, संयोगवश दोनों मजदूर सुरक्षित बच गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों मजदूर एक ट्राली पर बैठकर बिल्डिंग के शीशे की सफाई करते हुए नजर आए। अचानक, ट्राली की एक तरफ की रस्सी टूट जाती है, जिससे ट्राली असंतुलित हो जाती है और मजदूर हवा में लटक जाते हैं। गनीमत यह रही कि उनके पास मौजूद सुरक्षा रस्सी ट्राली से बंधी हुई थी, जिसके कारण वे नीचे गिरने से बच गए।
यह भी पढ़ें- नोएडा में एलिवेटेड रोड पर हादसा : पिलर पर अटकी स्कूटी ने बचाई युवती की जान, किस्मत ने ऐसे पलटा खेल
पिलर पर अटकी स्कूटी ने बचाई युवती की जान
वहीं 12 दिन पहले नोएडा सेक्टर-25 के सामने स्थित एलिवेटेड रोड पर एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। 21 सितंबर दोपहर एक युवती का एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद वह एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई। पिलर पर उसकी स्कूटी फंस जाने से उसकी जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह पूरी घटना नोएडा के निठारी के पास एलिवेटेड रोड पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को पीछे से टक्कर मार दी। युवती की किस्मत रही कि उसकी स्कूटी एलिवेटेड पिलर पर अटक गई। यह दृश्य देखकर वहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
Also Read
22 Nov 2024 07:02 PM
गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद प्राधिकरण (GDA) ने नेशनल हाईवे-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने का निर्णय लिया है.. और पढ़ें