ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक अधिकारी की पत्नी के पास कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, "हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। हमें तुरंत 70,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करो।
Greater Noida News : फिरौती की कॉल से मचा हड़कंप, पुलिस की समझदारी से हुआ फर्जी कॉल का खुलासा
Sep 04, 2024 23:38
Sep 04, 2024 23:38
9302492987 नंबर पर मांगी फिरौती
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक सुनील वर्मा का बेटा लक्ष्य वर्मा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढता है। लक्ष्य वर्मा की माता के पास +1923462576501 नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, "हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। तुरंत हमें 9302492987 मोबाइल नंबर पर 70,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करो। अगर पैसे ट्रांसफर नहीं किए तो अंजाम बुरा होगा।"
पुलिस के पास गए तो हुआ खुलासा
फिरौती की इस कॉल के बाद महिला ने पूरी बात सुनील वर्मा को बताई। सुनील वर्मा बिना देरी किए दनकौर कोतवाली पहुंच गए, क्योंकि इस थाना क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है। पुलिस ने पीड़ित पिता को समझाया और बैठाया। उसके बाद सुनील वर्मा ने अज्ञात नंबर से अपने बेटे को कॉल किया। सुनील वर्मा ने अपने बेटे को वीडियो कॉल किया था, जिस पर उन्होंने देखा कि उनका बेटा सुरक्षित है और यूनिवर्सिटी में है। उनके बेटे की बाइक भी यूनिवर्सिटी में खड़ी हुई है। इसे देखकर उनका दिल शांत हो गया। इसमें पुलिस ने अपील की है कि परेशान ना हो, यह सब फ्रॉड है। ऐसी किसी की बातों में ना आए।
Also Read
15 Sep 2024 09:45 PM
अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में सभी जनाजों को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। कॉलोनी में माहौल गमगीन है। और पढ़ें