ग्रेटर नोएडा के किसानों का होगा इंतजार खत्म : 23 जुलाई से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी

23 जुलाई से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी
UPT | 23 जुलाई से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू

Jul 21, 2024 13:37

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों को अब अपने छह फीसदी विकसित प्लॉट के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा...

Jul 21, 2024 13:37

Greater Noida News : जमीन अधिग्रहण से प्रभावित ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों को अब अपने छह फीसदी विकसित प्लॉट के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्राधिकरण ने घोषणा की है कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी, और इसका पहला ड्रॉ क्षेत्र के जुनपत गांव में किया जाएगा। इस ड्रॉ के तहत 41 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

23 जुलाई को होने वाले ड्रॉ
प्राधिकरण के अनुसार, 23 जुलाई को होने वाले ड्रॉ में 130, 150, 160, 185, 190, 200, 260, 350, 370 और 500 वर्गमीटर आकार के 41 प्लॉट शामिल होंगे, जो गांव के नजदीक स्थित हैं। इन प्लॉटों के 50 फीसदी हिस्से पर किसान व्यावसायिक गतिविधियां भी कर सकते हैं। इसके अलावा, खैरपुर, कैलाशपुर, पाली, तिलपता, साकीपुर और क्यामपुर जैसे गांवों के 1200 किसानों को भी जल्द प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। भूमि को विकसित कर वहां विकास कार्य जारी हैं।



छह फीसदी विकसित प्लॉट देने का प्रावधान
विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले में किसानों को छह फीसदी विकसित प्लॉट देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, जो किसान 10 फीसदी प्लॉट की मांग के लिए अदालत गए थे, उन्हें चार फीसदी अतिरिक्त प्लॉट भी दिया जाएगा। पिछले लगभग पांच वर्षों से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया बंद थी, जिसके चलते किसानों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सदस्य भी अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्राधिकरण ने प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

सूची में 4000 से अधिक किसानों के नाम शामिल
प्राधिकरण वर्तमान में उन किसानों की पात्रता सूची तैयार कर रहा है जो लंबे समय से छह फीसदी प्लॉट का इंतजार कर रहे हैं। इस सूची में 4000 से अधिक किसानों के नाम शामिल होंगे। जिन किसानों की पात्रता सूची पहले ही तैयार हो चुकी है, उनके भूखंडों का आवंटन भी अंतिम चरण में है।

सीईओ रवि कुमार का बयान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया, 'जुनपत गांव के किसानों को 23 जुलाई को ड्रॉ के माध्यम से छह फीसदी प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। जमीन की पहचान कर वहां सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। आवंटन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।'

Also Read

चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी

18 Oct 2024 10:09 AM

गौतमबुद्ध नगर एक्शन मोड में नोएडा अथॉरिटी : चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी

नोएडा अथॉरिटी का एक्शन मोड जारी है। प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। इन प्रोजेक्ट को सील भी कर दिया गया है। और पढ़ें