यमुना सिटी के सेक्टर-24 में विकसित हो रहे पतंजलि हर्बल पार्क और पतंजलि फूड पार्क के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा 20 प्रतिशत भूखंड का आवंटन मौजूदा दरों पर किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने इन भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।
पतंजलि को यमुना प्राधिकरण की सौगात : हर्बल और फूड पार्क के लिए बड़ा फैसला, 20% भूखंड की मंजूरी
Nov 10, 2024 17:01
Nov 10, 2024 17:01
- 130 एकड़ भूमि हर्बल पार्क के लिए आरक्षित
- पार्क के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा 20 प्रतिशत भूखंड आवंटित
- भूखंडों की बिक्री के लिए विज्ञापन प्रक्रिया के निर्देश
20% भूमि सबलीज पर देने की अनुमति
वर्ष 2017 में यमुना प्राधिकरण ने पतंजलि आयुर्वेद और पतंजलि फूड पार्क के लिए 430 एकड़ भूमि आवंटित की थी, जिसमें से 300 एकड़ भूमि फूड पार्क और 130 एकड़ भूमि हर्बल पार्क के लिए आरक्षित की गई है। अब, प्राधिकरण ने पतंजलि को कुल भूमि का 20 प्रतिशत हिस्से को सबलीज (उप-लिज) पर देने की अनुमति प्रदान की है। यह निर्णय यमुना सिटी में इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए अहम कदम साबित होगा।
कोविड के कारण समय सीमा में दी गई ढील
कोविड-19 महामारी के कारण प्रोजेक्ट में हुई देरी को ध्यान में रखते हुए, शासन ने पतंजलि को दो साल का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, समिति ने पतंजलि को प्राधिकरण के लोगो का उपयोग करने से मना करते हुए, भूखंडों की बिक्री के लिए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इस तरह, यमुना सिटी में विकसित होने वाले पतंजलि हर्बल और फूड पार्क के लिए भूखंडों का आवंटन अब मौजूदा दरों पर ही किया जाएगा।
Also Read
14 Nov 2024 10:47 AM
छात्रों को न केवल अपने कौशल में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस साझेदारी को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। और पढ़ें