सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा का 7वां स्थान : टॉप 10 में NCR के 5 शहर, यूपी के अन्य इलाकों का क्या है हाल?

टॉप 10 में NCR के 5 शहर, यूपी के अन्य इलाकों का क्या है हाल?
UPT | सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा का 7वां स्थान

Jul 24, 2024 18:10

देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में एनसीआर के 5 इलाके शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा का नाम सबसे ऊपर है।

Jul 24, 2024 18:10

Short Highlights
  • सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी
  • दूसरे नंबर पर फरीदाबाद, तीसरे पर दिल्ली
  • ग्रेटर नोएडा का 7वां स्थान
New Delhi : देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में एनसीआर के 5 इलाके शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा का नाम सबसे ऊपर है। लिस्ट में यूपी के कई शहर शामिल हैं। वायु प्रदूषण से ग्रसित इन शहरों की लिस्ट सामने आने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि देश की जनता इतना टैक्स चुकाने के बाद भी दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर क्यों है? क्या वाकई सरकारों के पास इस समस्या का कोई हल नहीं? आइए आपको प्रदूषित शहरों के बारे में बताते हैं।

दूसरे नंबर पर फरीदाबाद, तीसरे पर दिल्ली
आम तौर पर तो वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली ही बदनाम है। लेकिन पिछले कुछ समय में कुछ और शहर प्रदूषण में अव्वल आने की होड़ कर रहे हैं। मेघालय और असम के बॉर्डर पर पड़ने वाला बर्नीहाट पिछले 3 बार से लिस्ट में टॉप कर रहा है। बर्नीहाट में पीएम 2.5 की औसत सांद्रता 140 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई है। इसी लिस्ट में फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है। वहां पीएम 2.5 की सांद्रता 103 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली इस बार तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में PM 2.5 का औसत 102 रहा।

टॉप 10 में एनसीआर का हाल
ये लिस्ट सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने जारी की है। इसमें टॉप 10 में एनसीआर के कई शहर हैं। सबसे ताज्जुब की बात है कि ग्रेटर नोएडा के मुकाबले नोएडा में आबादी और इंडस्ट्री काफी ज्यादा है, फिर भी ग्रेटर नोएडा प्रदूषण के मामले में नोएडा से आगे है। लिस्ट में दिल्ली के बाद चौथे नंबर पर गुरुग्राम, पांचवें पर बिहार का भागलपुर, छठे पर राजस्थान का गंगानगर, सातवें पर ग्रेटर नोएडा, आठवें पर मुजफ्फरनगर, नौवें पर बल्लभगढ़ और दसवें पर राजस्थान का भिवाड़ी है।

साफ शहरों में भी यूपी का है नाम
इस लिस्ट को तैयार करने के लिए देश के 256 शहरों के आंकड़े जुटाए गए। इन 256 शहरों में उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे साफ है। वहां PM 2.5 का औसत 16 दर्ज किया गया है। वैसे अगर सटीक शब्दों में कहें तो इन शहरों में वाराणसी सबसे कम प्रदूषित है। सबसे कम प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश से वाराणसी, बरेली, वृंदावन, आगरा, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद का नाम शामिल है।

यूपी के शहरों का हाल जानिए
 
शहर स्थान
ग्रेटर नोएडा 7
मुजफ्फरनगर 8
नोएडा 16
गाजियाबाद 31
हापुड़ 39
लखनऊ 46
बुलंदशहर 48
गोरखपुर 74
मेरठ 80
बागपत 84
कानपुर 110
खुर्जा 133
मुरादाबाद 156
फिरोजाबाद 176
प्रयागराज 194
झांसी 198
आगरा 201
वृंदावन 227
बरेली 247
वाराणसी 256

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें