ग्रेटर नोएडा से एक महत्वपूर्ण खबर आई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जनपद मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में एक नई हैरिटेज सिटी की स्थापना के प्रस्ताव की घोषणा की है।
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : यमुना एक्सप्रेसवे पर हैरिटेज सिटी का प्रस्ताव, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Nov 04, 2024 21:02
Nov 04, 2024 21:02
ये भी पढ़ें : सांसों पर संकट! : AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन
753 एकड़ में बनेगी हैरिटेज सिटी
इस परियोजना के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) का मसौदा CBRE South Asia Private Limited नामक प्रमुख कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। प्रस्तावित हैरिटेज सिटी लगभग 753 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल होंगे। इनमें थीम आधारित हैरिटेज सेंटर, योग वेलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, स्थानीय कला और शिल्प के लिए एक हाट तथा पर्यटक रिटेल सेंटर शामिल हैं।
मथुरा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड पर विकसित की जाएगी, जिसमें कंसेशनायर के माध्यम से कार्य किया जाएगा। यीडा द्वारा परियोजना के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, और इसके लिए प्राधिकरण व्यय वहन करेगा। कंसेशनायर को प्राधिकरण को वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी व्यय कंसेशनायर द्वारा ही वहन किए जाएंगे।
बिड दस्तावेज तैयार करने का दिया निर्देश
यही नहीं, इस परियोजना के लिए तैयार की गई डीपीआर को PPP गाइडलाइन्स के अनुसार औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में गठित PPP बिड मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। समिति ने CBRE को हैरिटेज सिटी के विकास के लिए बिड दस्तावेज तैयार करने का निर्देश दिया है। यह दस्तावेज जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद कंपनी का चयन कर परियोजना को शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर : दिल्ली AQI 382 पहुंचा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन
Also Read
5 Nov 2024 12:53 PM
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी... और पढ़ें