महर्षि यूनिवर्सिटी में एक गाड़ी ने कैंपस में खड़ी छात्रा के एक ग्रुप को जोरदार टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया। इस घटना में बीकॉम की छात्रा को गंभीर चोटें आयी हैं...
नोएडा पुलिस फिर सवालों के घेरे में : महर्षि यूनिवर्सिटी में हिट एंड रन केस, बीकॉम की छात्रा को मारी टक्कर, 7 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं
Jan 03, 2024 18:00
Jan 03, 2024 18:00
- महर्षि यूनिवर्सिटी में एक गाड़ी ने कैंपस में खड़ी बीकॉम की छात्रा को मारी टक्कर।
- पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है और गंभीर चोट आने से वह वाराणसी चली गयी है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में एक लॉयर हैं। उनकी भतीजी स्तुति त्रिपाठी महर्षि विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। वह अभी फर्स्ट ईयर में है। करीब एक हफ्ते पहले वह अपने दोस्तों के साथ महर्षि विश्वविद्यालय के कैंपस की रोड पर थी। तभी पीछे से एक गाड़ी आई, जिसने उसे जोरदार टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया। इस घटना में उसको काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई। पीड़िता ने और आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दी है। आरोप है कि शिकायत देने के 7 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी भी इस यूनिवर्सिटी में उसके साथ पढ़ता है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।
महर्षि यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर सवाल
पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। गंभीर चोट आने से वह वाराणसी चली गयी है। घटना के बाद उसकी पढ़ाई तो प्रभावित हुई है। साथ ही इस मामले में हुई कार्रवाई न होने से वह परेशान भी है। इस मामले में महर्षि यूनिवर्सिटी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि वह विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है।
वीडियो कर देगा आपको भी हैरान
45 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार लड़कियां एक साथ खड़ी हैं। इस दौरान पीछे से एक सफेद कलर की गाड़ी आती है और उन्हें टक्कर मारकर फरार हो जाती है। इस वीडियो में तीन लड़कियां झटके से दूसरी तरफ गिर जाती हैं। वहीं, आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो जाता है।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि यह मामला एक हफ्ते पहले का नहीं है परसों का है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें