Greater Noida : कुल 5 रुपए के लिए पति-पत्नी के दुश्मन बने गाड़ी वाले, भगा-भागकर पीटा

कुल 5 रुपए के लिए पति-पत्नी के दुश्मन बने गाड़ी वाले, भगा-भागकर पीटा
Google Image | ईकोटेक-3 कोतवाली

Dec 31, 2023 17:18

पीड़िता के अनुसार उन्होंने सिगरेट की डिब्बी का मूल्य 100 रूपए बताया, लेकिन आरोपी ने कहा कि इसकी कीमत 95 रुपए है। इस बात को लेकर आरोपियों और पीड़िता के पति राजेश में बहस हो गई...

Dec 31, 2023 17:18

Short Highlights
  • ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में कार सवार दबंगों ने दुकानदार पति-पत्नी को भगा-भागकर पीटा
  • सिगरेट की डिब्बी की कीमत को लेकर हुआ झगड़ा
  • आरोपियों ने लाठी-डंडे से पति राजेश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया
Greater Noida News : ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में कार सवार दबंगों ने दुकानदार पति-पत्नी को भगा-भागकर पीटा है। पूरा फसाद कुल 5 रुपए के लिए हुआ। स्विफ्ट कार में सवार 4 दबंगों ने दुकानदार पति-पत्नी को पीटा। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर इकोटेक-3 कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला
थाना ईकोटेक-3 की प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि रीना पत्नी राजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग केंद्र-दो में पानी टंकी के पास उनकी चाय की दुकान है। वहां पर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर 4 युवक आए। उन्होंने उनसे एक सिगरेट की डिब्बी मांगी। पीड़िता के अनुसार उन्होंने सिगरेट की डिब्बी का मूल्य 100 रूपए बताया, लेकिन आरोपी ने कहा कि इसकी कीमत 95 रुपए है। इस बात को लेकर आरोपियों और पीड़िता के पति राजेश में बहस हो गई।

हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपियों ने लाठी-डंडे से उनके पति राजेश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जब वह अपने पति को बचाने के लिए गई तो उनको भी पीट दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Also Read

गाजियाबाद में सपा को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

23 Nov 2024 04:43 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : गाजियाबाद में सपा को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

भाजपा नेता संजीव शर्मा को गाजियाबाद की सदर सीट पर बड़ी जीत मिली। संजीव शर्मा को कुल 96878 वोट मिले और वह 69304 वोटों से चुनाव जीते हैं और पढ़ें