10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश के साथ साथ विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में जाकर योगाभ्यास किया। वहीं, सीएम योगी ने...
International Yoga Day : नोएडा से न्यूयॉर्क तक पूरे विश्व में योगाभ्यास, लाखों लोग जुटे
Jun 21, 2024 12:06
Jun 21, 2024 12:06
नोएडा स्टेडियम में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
बता दें कि नोएडा सेक्टर 21 स्टेडियम में सोमवार को सुबह 7:30 बजे आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को शामिल होना था। लेकिन उनके शेड्यूल में अचानक बदलाव हो गया। इसके बाद स्टेडियम में राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, डॉ. महेश शर्मा, और पंकज सिंह समेत अन्य कई स्थानीय नेताओं ने शहरवासियों के साथ योगाभ्यास किया। राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा, "मोदी सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।" इस अवसर पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी और नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे।
टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने किया योग
21 जून को योग दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजन संबंधित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने किया था। जिसमें योग के प्रशिक्षक और ध्यान शिक्षिका ऋचा ढेकने ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर समुदाय ने उत्साह से योग का अभ्यास किया। जहां गर्मी के बावजूद भी हजारों लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। जिन्होंने पिछले दो दशकों से योग और ध्यान के क्षेत्र में अपने अनुभव का प्रदर्शन किया। इस दिनभर की गतिविधियों में कई अन्य योग शिक्षक भी शामिल थे, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के योग, व्यायाम और श्वास से जुड़े सत्र आयोजित किए।
विदेशओं में भी छाया योग दिवस का जलवा, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर हजारों लोगों ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर किया योग#InternationalYogaDay #अंतर्राष्ट्रीय_योग #IDY2024 #योग_कार्यक्रम #yogachallenge #21JuneYogaDay #Newyork pic.twitter.com/6uMJgo0jMw
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 21, 2024
10,000 लोगों ने योग सत्रों में लिया भाग
न्यूयॉर्क में भारतीय राजदूत श्री बिनय श्रीकांत प्रधान ने बताया कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में आयोजित 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव एक महत्वपूर्ण पहलू था। इस दिवस पर लगभग 10,000 लोगों ने योग सत्रों में भाग लिया, जहां वे योग के आधार पर अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए प्रयासरत रहे। श्री प्रधान ने इस मौके पर योग के महत्व पर चर्चा की और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन समाज में योग के लाभों की जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी उजागर किया कि इस साल का योग दिवस विशेष रूप से 'स्वयं और समाज के लिए योग' थीम पर आधारित था, जो कि योग के अद्वितीय संबंध को दर्शाता है। इस अवसर पर भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे और इस सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लिया। उन्होंने साझा किया कि योग का अभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि यह प्रकृति के साथ सद्भाव को भी बढ़ावा देता है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें