Noida News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मैराथन रेस का आयोजन, नोएडा प्राधिकरण ने दिखाई हरी झंडी 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मैराथन रेस का आयोजन, नोएडा प्राधिकरण ने दिखाई हरी झंडी 
UPT | स्वच्छ मिनी मैराथन के दौरान मौजूद अधिकारी

Jun 05, 2024 16:21

इस मौके पर मिनी मैराथन के जरिए नोएडावासियों को स्वच्छ रखने तथा पौधारोपण व जल संचयन को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने हरी झंडी...

Jun 05, 2024 16:21

Short Highlights
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर  पर मैराथन रेस का आयोजन
  • नोएडा प्राधिकरण ने दिखाई हरी झंडी
  • सीईओ के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी थे मौजूद 
Noida News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण और कंपनी कोफॉर्ज लिमिटेड ने संयुक्त रूप से एक मिनी मैराथन रेस का आयोजन किया। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने मैराथन दौड़ का प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौड़ में लगभग 500 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जुम्बा डांस से किया गया। इस आयोजन का थीम 'स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ नोएडा' रखा गया था।

सीईओ के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी थे मौजूद 
 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, आर.के. शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह तथा कई आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 
 
विजेताओं को किया गया सम्मानित 

नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने विभिन्न श्रेणियों में पुरुष और महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शील्ड और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैराथन के बाद, नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्य करने की  सुविधा के लिए सेफ्टी किट जैसे सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी दस्ताने, मास्क आदि का वितरण किया गया।

उपस्थित लोगों ने किया जागरूक 
सभी अधिकारियों ने शहरवासियों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए संबोधित किया। इसके अलावा सेक्टर-94 स्थित नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधे लगाए गए और सभी लोगों को पर्यावरण को प्रदूषित न करने के विषय में जानकारी दी गई। सभी से अपील की गई कि वे अपने घर या कार्यालय के पार्क में एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्लास्टिक सामग्री के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। 

Also Read

सीबीआई पूछताछ के बाद डाककर्मी ने जान दी, इस चर्चित केस जांच से जुड़ा है मामला

22 Dec 2024 12:45 PM

बुलंदशहर बुलंदशहर से बड़ी खबर : सीबीआई पूछताछ के बाद डाककर्मी ने जान दी, इस चर्चित केस जांच से जुड़ा है मामला

बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोस्टमैन ने खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उप डाकपाल ढाई करोड़ के गबन के आरोप में पिछले 1 महीने से संस्पेंड था... और पढ़ें