नोएडा से बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की दूरी सिमटेगी, सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लिंक को ग्रीन सिग्नल

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की दूरी सिमटेगी, सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लिंक को ग्रीन सिग्नल
Uttar Pradesh Times | एक्वा लाइन मेट्रो का यह लिंक ब्लू और मैजेंटा लाइन मेट्रो से जुड़ेगा।

Dec 27, 2023 20:06

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए आज की सबसे बड़ी ख़बर है। बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बोर्ड बैठक हुई। जिसमें बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लिंक विस्तार की परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है।

Dec 27, 2023 20:06

Short Highlights
  • कई वर्षों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासी इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं
  • लिंक की अनुमानित लंबाई 11.56 किलोमीटर और लागत 2,254.35 करोड़ रुपये
  • अब एनएमआरसी ने डीपीआर को मंज़ूरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार को भेजा
  • यह नया मेट्रो लिंक शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के निवासी सीधे दिल्ली जा सकते हैं
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए आज की सबसे बड़ी ख़बर है। बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की बोर्ड बैठक हुई। जिसमें बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden Noida) तक मेट्रो लिंक विस्तार की परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है। एजेंसी की ओर से एनएमआरसी बोर्ड को बॉटनिकल गार्डन मेट्रो लिंक की डीपीआर दी गई। यह डीपीआर बुधवार को बोर्ड के सामने पेश की गई। जिसे बोर्ड ने मंज़ूरी दे दी। अब उम्मीद है कि अगले साल की शुरूआत में इस मेट्रो लिंक का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक लोकेश एम (Lokesh M IAS) ने यह जानकारी दी है।

एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में मेट्रो के लिंक को मंजूरी मिली
एमडी लोकेश एम ने बताया, "बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की 38वीं बोर्ड बैठक हुई है। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव जयदीप की। बोर्ड ने सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन मेट्रो के लिंक को विस्तार देने का प्रस्ताव पहले ही पास कर दिया था। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई गई थी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट बुधवार की बोर्ड बैठक में पेश की गई, जिसे मंज़ूरी दे दी गई है।"

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सीधा फ़ायदा मिलेगा
शहर के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लिंक बनाने पर 2,254.35 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे। इस दूरी के बीच आठ नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस मेट्रो लिंक की अनुमानित लंबाई 11.56 किलोमीटर है। लोकेश एम ने कहा, "इस परियोजना का नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ा फ़ायदा मिलेगा। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को मौजूदा मेट्रो रूट पूरी तरह लाभान्वित नहीं कर पा रहा है। सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक नया मेट्रो लिंक शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के निवासी सीधे दिल्ली जा सकेंगे।"

एक्वा से जुड़ेंगी ब्लू और मैजेंटा लाइन मेट्रो 
ख़ास बात यह है कि यह लिंक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के दो रूटों को टच करेगा। इनमें ब्लू लाइन मेट्रो और मैजेंटा लाइन मेट्रो शामिल हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में राजीव चौक की तरफ जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से ब्लू लाइन मेट्रो और फरीदाबाद कालिंदी कुंज की तरफ जाने के लिए मैजेंटा लाइन मेट्रो उपलब्ध होती है। इस तरह अब बॉटनिकल गार्डन एनएमआरसी और डीएमआरसी की तीन मेट्रो लाइन का जंक्शन बन जाएगा।

ये हैं आठ प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन
  1. बोटेनिकल गार्डन
  2. नोएडा सेक्टर-44
  3. नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय
  4. नोएडा सेक्टर-97
  5. नोएडा सेक्टर-105 
  6. नोएडा सेक्टर-108 
  7. नोएडा सेक्टर-93
  8. पंचशील बालक इंटर कॉलेज
मंजूरी के लिए राज्य और केंद्र को भेजा प्रस्ताव
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने बताया कि बोर्ड से डीपीआर को मंज़ूरी देने के बाद केंद्र और राज्य सरकार को मंज़ूरी के लिए भेज दिया गया है। दरअसल, इस परियोजना पर आने वाली लागत में केंद्र और राज्य सरकार भी अंशदान देंगी। दोनों सरकारों से मंज़ूरी मिलते ही परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा जाएगा।

Also Read

पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

23 Nov 2024 09:26 PM

गौतमबुद्ध नगर लाल सूटकेस में मिली महिला की शिनाख्त : पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें