एक्शन के मूड में नोएडा प्राधिकरण : भू-माफियाओं में मचा हड़कंप, 25 करोड़ की जमीन पर चला पीला पंजा

भू-माफियाओं में मचा हड़कंप, 25 करोड़ की जमीन पर चला पीला पंजा
UPT | अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

Apr 04, 2024 17:54

प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को आदेश दिया कि अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण...

Apr 04, 2024 17:54

Short Highlights

एसीईओ के निर्देश पर अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

 

Noida News : नोएडा में गुरुवार को प्राधिकरण ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एसीईओ संजय खत्री के निर्देश पर कर्मचारियों ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। जिसके विरोध में किसान नेता भी मैदान पर उतरे थे, लेकिन पुलिस के समझाने पर किसान शांत हो गए थे। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद आसपास के भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं। बुधवार को सीईओ संजय खत्री ने साइट का निरीक्षण किया था। अतिक्रमण को बुलडोजर से किया ध्वस्त
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भू-माफिया सेक्टर-161 गांव मोहियापुर में खसरा नंबर 51 और 203 पर अवैध तरीके से निर्माण करा रहे थे। ये जमीन मास्टर प्लान-2031 के अनुसार नियोजित थी। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया है। इस जमीन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अथॉरिटी के संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण की वर्क सर्किल-9 की टीम की अगुआई में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। यह अभियान अथारिटी की तरफ से आगे भी जारी रहेगा।

अतिक्रमण रोकने के आदेश
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ.लोकेश एम. ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को आदेश दिया कि अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है।  नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर लें।

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें