डीपी यादव को दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि वे डीपी यादव की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे...
पूर्व सांसद डीपी यादव की जान को खतरा : दो बदमाशों से पूछताछ में हुआ खुलासा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
Oct 30, 2024 13:16
Oct 30, 2024 13:16
- डीपी यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
- दिल्ली पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
- गृह मंत्रालय और यूपी सरकार से गुहार
क्या है पूरा मामला
इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद डीपी यादव ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित किया है। उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। डीपी यादव ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा इस योजना के बारे में चेतावनी दी गई है। डीपी यादव ने बताया कि पुलिस के पास यह इनपुट अपराधियों से पूछताछ के दौरान आया और इस साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस तत्परता से कार्यवाही कर रही है।
कौन है डीपी यादव
डीपी यादव उत्तर प्रदेश के चर्चित राजनेताओं में से एक हैं और उनका नाम राजनीति और व्यापार के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जुड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने विवादों के बावजूद अपने व्यवसाय और राजनीतिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि डीपी यादव मूल रूप से नोएडा के सर्फाबाद गांव के रहने वाले हैं। वह फिलहाल ग़ाजियाबाद के राजनगर में रहते हैं। पिछले दिनों उन्हें पहले हाईकोर्ट ने एक चर्चित मामले में बरी किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें दोषमुक्त करार दिया है।
ये भी पढ़ें- नोएडा के ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में लगी आग : एक की जलकर मौत, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
Also Read
30 Oct 2024 06:19 PM
फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) को 278 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा नहर के किनारे चार लेन... और पढ़ें