पूर्व सांसद डीपी यादव की जान को खतरा : दो बदमाशों से पूछताछ में हुआ खुलासा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

दो बदमाशों से पूछताछ में हुआ खुलासा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
UPT | डीपी यादव

Oct 30, 2024 13:16

डीपी यादव को दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि वे डीपी यादव की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे...

Oct 30, 2024 13:16

Short Highlights
  • डीपी यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
  • दिल्ली पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
  • गृह मंत्रालय और यूपी सरकार से गुहार
Noida News : पूर्व सांसद और बड़े व्यवसायी डीपी यादव को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। डीपी यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। डीपी यादव को दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि वे डीपी यादव की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला
इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद डीपी यादव ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित किया है। उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। डीपी यादव ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा इस योजना के बारे में चेतावनी दी गई है। डीपी यादव ने बताया कि पुलिस के पास यह इनपुट अपराधियों से पूछताछ के दौरान आया और इस साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस तत्परता से कार्यवाही कर रही है।



कौन है डीपी यादव
डीपी यादव उत्तर प्रदेश के चर्चित राजनेताओं में से एक हैं और उनका नाम राजनीति और व्यापार के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जुड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने विवादों के बावजूद अपने व्यवसाय और राजनीतिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि डीपी यादव मूल रूप से नोएडा के सर्फाबाद गांव के रहने वाले हैं। वह फिलहाल ग़ाजियाबाद के राजनगर में रहते हैं। पिछले दिनों उन्हें पहले हाईकोर्ट ने एक चर्चित मामले में बरी किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें दोषमुक्त करार दिया है।

ये भी पढ़ें- नोएडा के ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में लगी आग : एक की जलकर मौत, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

Also Read

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

23 Nov 2024 10:45 AM

गाजियाबाद Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।  और पढ़ें