नोएडा का एक इलाका खासकर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास, अब रहने के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस बदलाव के कारण यहां प्रॉपर्टी के दामों में 66 फीसदी तक की वृद्धि हो चुकी है...
नोएडा का यह इलाका बन रहा रियल एस्टेट का हॉट डेस्टिनेशन : पांच साल में रेट्स में हुई भारी वृद्धि, इतने बढ़े दाम
Jan 02, 2025 14:04
Jan 02, 2025 14:04
मौजूदा कीमतों में आई तेजी
रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास की आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत सितंबर 2024 तक 8400 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुकी है, जो 2019 में केवल 5075 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
दिल्ली और गुरुग्राम से सस्ता फिर भी आकर्षक
विशाल रहेजा, रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टो एक्सपर्ट डॉट कॉम के फाउंडर का कहना है कि नोएडा एक्सप्रेसवे का इलाका किफायती होने के साथ-साथ उच्च वृद्धि क्षमता प्रदान करता है। यहां रेट अभी भी गुरुग्राम या दिल्ली के मुकाबले कम हैं, जिससे यह मिडल क्लास खरीदारों और निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है।
कनेक्टिविटी और जेवर एयरपोर्ट का प्रभाव
नोएडा की दिल्ली और यूपी से डायरेक्ट कनेक्टिविटी और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना ने इस इलाके के रियल एस्टेट के रेट्स को और भी बढ़ावा दिया है। इसके अलावा यहां के बढ़ते कमर्शियल और रिटेल निवेश ने भी इस इलाके को रियल एस्टेट के सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में तब्दील कर दिया है। नोएडा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी के कारण यह एनसीआर का प्रमुख लग्जरी रेसिडेंशियल डेस्टिनेशन बन चुका है, जहां लगातार निवेश हो रहा है।
Also Read
4 Jan 2025 10:08 PM
नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें