किसान आंदोलन पर टिकैत ब्रदर्स का एक्शन प्लान : नोएडा आ रहे राकेश, मुजफ्फनगर में महापंचायत करेंगे नरेश

नोएडा आ रहे राकेश, मुजफ्फनगर में महापंचायत करेंगे नरेश
UPT | नरेश टिकैत और राकेश टिकैत

Dec 03, 2024 16:49

गौतमबुद्ध नगर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है, जहां नोएडा पुलिस ने एक बार में सभी किसानों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भारतीय किसान यूनियन के लिए आक्रोश का कारण बन गई है...

Dec 03, 2024 16:49

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है, जहां नोएडा पुलिस ने एक बार में सभी किसानों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भारतीय किसान यूनियन के लिए आक्रोश का कारण बन गई है। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को सिसौली (मुजफ्फनगर) में एक आपातकालीन पंचायत बुलाई, जिसमें अधिक से अधिक किसानों को शामिल होने का आह्वान किया गया। इस पंचायत में किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी और आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे।

राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया
राकेश टिकैत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश का किसान कमजोर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक नोएडा में होगी और किसानों के मुद्दों पर बातचीत करने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है तो वे तैयार हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता यह है कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वे अगले 2 घंटे में नोएडा पहुंचने वाले हैं और स्थिति का समना करेंगे।



700 किसान गिरफ्तार
इस बीच, पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन कर रहे करीब 700 किसानों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी किसानों को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में भेज दिया है। घटनास्थल पर लगभग 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अब किसान नेताओं का कहना है कि इस आंदोलन में और उग्रता देखने को मिल सकती है क्योंकि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया है।

पुलिस और किसानों के बीच बढ़ सकता है तनाव
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे थे। हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें 7 दिन का समय दिया था, जिसके बाद किसानों ने फैसला किया कि वे अगले 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन जारी रखेंगे। पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती वहां से उठाया और गिरफ्तार कर लिया। अब मौके पर स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है, क्योंकि पुलिस और किसानों के बीच टकराव बढ़ने की संभावना है।

ये हैं किसानों की मांगें
किसानों की प्रमुख मांगें भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से संबंधित हैं। गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए किसानों को चार गुना मुआवजा दिया गया, जबकि गौतमबुद्ध नगर के किसानों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। इसके अलावा, किसानों का कहना है कि 10 साल से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उनकी अन्य प्रमुख मांगों में 10 प्रतिशत विकसित भूखंडों का आवंटन, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों का पालन और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ किसानों को दिए जाने की बात शामिल है। ये निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली कूच के समर्थन में राकेश टिकैत के तीखे तेवर : कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे देशव्यापी आंदोलन, मांग नहीं पूरी तो क्या करे किसान?

Also Read

नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

5 Dec 2024 12:38 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें