ग्रेनो अथॉरिटी ने की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम की घोषणा : ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानें और जानकारी

ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानें और जानकारी
UPT | ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी

Jan 03, 2025 18:04

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम का एलान किया है, जिसका ई-ऑक्शन के माध्यम से बोली लगाई जाएगी। हालांकि, अभी ई-ऑक्शन की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है...

Jan 03, 2025 18:04

Noida News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम का एलान किया है, जिसका ई-ऑक्शन के माध्यम से बोली लगाई जाएगी। हालांकि, अभी ई-ऑक्शन की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। ये सभी प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक स्थित हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इन प्लॉट्स के बारे में जानकारी दी है कि इनका स्थान और विकास क्षेत्र आकर्षक होने के कारण ये एक बेहतरीन निवेश का मौका प्रदान करेंगे।

अथॉरिटी कुल 10 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बेचेगी
इस स्कीम के तहत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कुल 10 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बेचेगी, जिनकी साइज 51 मीटर से लेकर 200 स्क्वायर मीटर तक है। इनमें से 7 प्लॉट सेक्टर 2 में स्थित हैं और इन सभी का साइज 220 स्क्वायर मीटर है। सेक्टर 2 के कुछ प्लॉट्स की रिजर्व कीमतें इस प्रकार हैं :
  • प्लॉट नंबर 421: ₹1,14,29,000
  • प्लॉट नंबर 397: ₹1,20,56,000
  • प्लॉट नंबर 429, 462, 495, 511: ₹1,14,29,000
  • प्लॉट नंबर 507: ₹1,20,56,000
  • प्लॉट नंबर 171: ₹2,05,86,000
इसके अलावा, बीटा-2 में स्थित प्लॉट नंबर 154 की रिजर्व कीमत ₹26,75,945 और डेल्टा-2 में स्थित प्लॉट नंबर 48 की रिजर्व कीमत ₹1,03,90,000 है।



जानें क्या है प्लॉट्स की खासियत
इन सभी प्लॉट्स की खासियत यह है कि ये जेवर एयरपोर्ट के नजदीक स्थित हैं, साथ ही इन प्लॉट्स के पास ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी हैं, जो इन क्षेत्रों के विकास की गति को और तेज कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इन 10 प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू की है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, जो शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके अलावा, प्रोसेसिंग फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 28 जनवरी शाम 5 बजे तक है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग अपने दस्तावेज़ 31 जनवरी तक शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। ई-ऑक्शन की तारीख और समय अभी तक तय नहीं किए गए हैं, और इसके लिए एक अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Also Read

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ में हाईस्पीड ट्रेन सेवा की शुरुआत

5 Jan 2025 03:48 PM

गाजियाबाद पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर के नए खंड का उद्घाटन : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ में हाईस्पीड ट्रेन सेवा की शुरुआत

पीएम ने महिला ट्रेन ऑपरेटरों और स्टेशन नियंत्रकों के साथ भी बातचीत की, संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। और पढ़ें