नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी भीषण आग : दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जांच में जुटी पुलिस

दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जांच में जुटी पुलिस
UPT | दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Aug 22, 2024 20:51

नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित नॉर्थ आई बिल्डिंग में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।

Aug 22, 2024 20:51

Short Highlights
  • सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं
  • दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Noida News : नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित नॉर्थ आई बिल्डिंग में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

मौके पर पहुंच दमकल कर्मियों ने बचाई जान 
सीएफओ प्रदीप चौबे के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। आग इतनी भयानक थी कि बिल्डिंग का पूरा ग्राउंड फ्लोर जलकर राख में तब्दील हो गया। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने न केवल आग को फैलने से रोका, बल्कि आसपास की इमारतों को भी सुरक्षित रखा। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ी जान-माल की हानि टल गई।

जांच में जुटी पुलिस 
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

Also Read

16 साल बाद फिर शुरू होगी 21000 प्लॉट की स्कीम, जेवर टोल प्लाजा पर ट्रॉमा सेंटर को भी मिलेगी गति

27 Nov 2024 06:58 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना प्राधिकरण : 16 साल बाद फिर शुरू होगी 21000 प्लॉट की स्कीम, जेवर टोल प्लाजा पर ट्रॉमा सेंटर को भी मिलेगी गति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, 16 वर्षों से लंबित 21,000 प्लॉट योजना पुनः शुरू होगी। सेक्टर-18 और 20 में यह योजना अब पूरी होगी, और सेक्टर-22 और 24 में औद्योगिक व आईटी परियोजनाएं भी फिर से शुरू होंगी। और पढ़ें