नोएडा प्राधिकरण ने आम जनता के लिए एक बड़ी आवासीय योजना लाने की तैयारी पूरी कर ली है। दिसंबर में प्राधिकरण लगभग 350 फ्लैट्स की योजना पेश करेगा।
नोएडा में घर खरीदने का सपना हो सकता है सच : प्राधिकरण ला रहा है नई आवासीय योजना, प्रीमियम लोकेशन पर मिलेगा फ्लैट
Nov 24, 2024 18:38
Nov 24, 2024 18:38
- आवेदन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
- रद्द आवंट को फिर से बेचने की तैयारी
- सर्वे का काम अंतिम चरण में
अंतिम चरण में सर्वे का काम
इन फ्लैट्स में वे इकाइयां शामिल हैं, जिन्हें या तो पहले आवंटियों ने सरेंडर कर दिया था या भुगतान न करने के कारण आवंटन निरस्त कर दिया गया था। योजना में एलआईजी (लो इनकम ग्रुप), एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप), एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) और डुप्लेक्स श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। इन फ्लैट्स का सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है।
45 लाख से 2 करोड़ रुपये तक कीमत
कीमतों की बात करें तो ये फ्लैट 45 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की श्रेणी में हैं। सबसे खास बात यह है कि ये फ्लैट नोएडा के प्रमुख स्थानों जैसे सेक्टर-52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118 और 135 में स्थित हैं। सेक्टर-118 में लगभग 200 फ्लैट उपलब्ध हैं, जबकि सेक्टर-135 में लग्जरी डुप्लेक्स की पेशकश की जाएगी। प्राधिकरण की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी फ्लैट से संबंधित कोई न्यायिक मामला लंबित न हो। एक बार फाइलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
ऑनलाइन होगी आवेदन प्रक्रिया
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो लंबे समय से नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। एलआईजी फ्लैट्स का आवंटन पारदर्शी ड्रॉ सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, जबकि अन्य श्रेणियों के फ्लैट्स के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इच्छुक आवेदक नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
Also Read
24 Nov 2024 10:42 PM
किसानों की लंबित मांगों को लेकर सोमवार की सुबह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विशाल किसान महापंचायत होगी। रात-दिन का ऐतिहासिक महापड़ाव शुरू होगा। और पढ़ें