यूपी टी20 लीग 2024 दूसरे सीजन के फॉर्मेट के अनुसार, प्रत्येक टीम को लीग स्टेज के दौरान अन्य टीमों के खिलाफ दो मैच खेलना होगा। लीग स्टेज के बाद, टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में स्थान बनाएंगी...
14 सितंबर तक चलेगा यूपी टी-20 का रोमांच : कैसा होगा फॉर्मेट और कहां देखें लाइव मुकाबले, जानें सब कुछ
Aug 25, 2024 18:56
Aug 25, 2024 18:56
यह भी पढ़ें- UP T20 League 2024 : भुवनेश्वर कुमार समेत नामी क्रिकेटर आएंगे नजर, आज से शुरू लखनऊ में क्रिकेट का महाकुंभ
यहां देख सकते हैं लाइव
यूपी टी20 लीग 2024 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की ऐप और वेबसाइट, साथ ही फैन कोड की ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। बता दें कि इस बार यूपी टी-20 के दूसरे सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल 14 सितंबर को होगा। वहीं सभी मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बॉलीवुड सितारे लगाएंगे ग्लैमर का तड़का
लीग के उद्घाटन शाम 6:30 बजे से होगा। इसे भव्य बनाने के लिए बालीवुड के सितारे भी मौजूद रहेंगे। इसमें बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह अपने गानों से समा बांधेंगे। इसके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री कृति सेनन परफॉर्म करेंगे। पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रा और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जाएगा, जबकि मेजबान लखनऊ फाल्कंस अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी। लीग का फार्मेट आइपीएल की तर्ज पर होगा। 25 से 9 सितंबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे। 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, जबकि 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर व 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा। 14 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर कुमार
इस सीजन में सबसे महंगी बोली भुवनेश्वर कुमार की लगी है। जिन्हें करीब 35 लाख में खरीदा गया है। दूसरे नंबर पर शिवम मावी हैं जिन्हें 20 लाख में काशी रुद्र ने खरीदा है। यश दायल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने और 5 लाख में बल्लेबाज समीर रिजवी को लखनऊ फाल्कन ने खरीदा है। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर पियूष चावला की भी बोली लगी है, उन्हें बेस प्राइस 7 लाख में नोएडा किंग्स ने खरीदा है। वहीं मेरठ से आने वाले रिंकू सिंह जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें भी लीग में इस बार मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी टी-20 लीग : काशी रुद्रा और मेरठ मेवरिक्स बीच पहला मुकाबला, पहले सीजन में रही थी यह टीम चैंपियन
यहां यूपी टी-20 लीग के मैचों का पूरा शेड्यूल दिया गया है...
25 अगस्त : काशी रुद्रा बनाम मेरठ मेवरिक्स (शाम 7:30 बजे से)
26 अगस्त:
- गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3 बजे से)
- लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे से)
- काशी रुद्रा बनाम गोरखपुर लायंस (दोपहर 3 बजे से)
- कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मेवरिक्स (शाम 7:30 बजे से)
- लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3 बजे से)
- काशी रुद्रा बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे से)
- गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (दोपहर 3 बजे से)
- नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मेवरिक्स (शाम 7:30 बजे से)
- लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास (दोपहर 3 बजे से)
- कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (शाम 7:30 बजे से)
- गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मेवरिक्स (दोपहर 3 बजे से)
- नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रा (शाम 7:30 बजे से)
- लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मेवरिक्स (दोपहर 3 बजे से)
- गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे से)
- मेरठ मेवरिक्स बनाम काशी रुद्रा (दोपहर 3 बजे से)
- नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (शाम 7:30 बजे से)
- कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (दोपहर 3 बजे से)
- गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रा (शाम 7:30 बजे से)
- मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (दोपहर 3 बजे से)
- नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे से)
- कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (दोपहर 3 बजे से)
- लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (शाम 7:30 बजे से)
- मेरठ मेवरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3 बजे से)
- काशी रुद्रा बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे से)
- नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (दोपहर 3 बजे से)
- मेरठ मेवरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस (शाम 7:30 बजे से)
- काशी रुद्रा बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3 बजे से)
- मेरठ मेवरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे से)
11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे से)
12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (शाम 7:30 बजे से)
14 सितंबर : समापन समारोह (शाम 6:30 बजे से) और फाइनल (शाम 7:30 बजे से)
Also Read
26 Nov 2024 07:16 PM
यूपी के मेरठ से बेहद शर्मनाक खबर आई है जहां कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम छात्र को धर्म के नाम पर बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने सबसे पहले... और पढ़ें