नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की सारी रकम बरामद कर ली...
पत्नी के महंगे शौक पूरा करने को यूट्यूबर बना चोर : एटीएम कैश मैनेजमेंट कंपनी से चुराए 10 लाख, कुछ ही घंटों में हुआ गिरफ्तार
Jan 09, 2025 20:46
Jan 09, 2025 20:46
जानें पूरा मामला
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेज-1 पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने 8 जनवरी को एटीएम मशीनों में कैश डालने वाली एक कंपनी से 10 लाख रुपये चुराए थे। वह पहले इसी कंपनी में काम करता था। वह सुबह कंपनी पहुंचा और एटीएम में डालने के लिए 10 लाख रुपये लेकर वहां से भाग गया। कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस से अपने किए की माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
यूट्यूबर की हुई थी लव मैरिज
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यूट्यूबर जॉनी नोएडा के सेक्टर-2 में स्थित हिटाची कैश मैनेजमेंट कम्पनी में नौकरी करता था। आरोपी के पिता व भाई हलवाई का काम करते हैं। आरोपी को हलवाई का काम पसन्द नही था। वह यू-ट्यूब पर वीडियो बनाने का काफी शौक है। आरोपी के लव मैरिज करने पर परिवार ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ खोड़ा में ही कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। आरोपी ने पिता के घर से निकलते हुए 1 लाख रुपये भी चोरी कर लिए थे।
सिंगर बनने का सपना रह गया अधूरा
पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया जॉनी गाने गाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था। वह मुंबई जाकर किसी बड़े बैनर तले काम करना चाहता था। लव मैरिज की वजह से घर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। वहीं, पत्नी की वजह से खर्चे बढ़ गए थे, इसलिए उसे चोरी करनी पड़ी। जॉनी बुलंदशहर के सिकंदराबाद का रहने वाला है। वर्तमान में आरोपी 1547 धर्म विहार, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- निरंजनी अखाड़े की रोचक कहानी : सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे साधुओं का जमावड़ा, IIT ग्रेजुएट भी शामिल...प्रयागराज में है मुख्यालय
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें