रवि काना और काजल झा से पूछताछ : गैंगस्टर ने उगले कई राज, इन लोगों के नाम आए सामने

गैंगस्टर ने उगले कई राज, इन लोगों के नाम आए सामने
UPT | रवि काना और काजल झा से पूछताछ

Apr 28, 2024 14:26

स्क्रैप माफिया रवि काना और काजल से नोएडा पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान गैंगस्टर ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस अभी 4 दिन तक पूछताछ करेगी...

Apr 28, 2024 14:26

Noida News : स्क्रैप माफिया रवि काना और काजल से नोएडा पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान गैंगस्टर ने कई बड़े खुलासे किए हैं। रवि काना को संरक्षण देने से लेकर अधिकारी, नेता और मीडिया कर्मी शामिल हैं। पुलिस अभी 4 दिन तक पूछताछ करेगी। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की डिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल चार दिन के लिए डिमांड दी है।

पूछताछ में इनका नाम आया सामने
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर 2023 को रवि काना के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इसके एक दिन बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। रवि की पहुंच इतनी थी कि मददगारों ने उसे पहले ही आगाह कर दिया था। यही कारण था कि ये मामले दर्ज होने से पहले ही वह विदेश भाग गया। इनमें 30 से ज्यादा अधिकारी, 40 से ज्यादा नेता और मीडिया कर्मी शामिल हैं,जिन्होंने रवि की मदद की। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्थानीय स्तर पर माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस रवि के गांव दादूपुर पहुंची। वहां एक बड़े नेता की छह फीट लंबी फोटो और उसमें रवि का करीबी देखकर पुलिस हैरान रह गई। गौरतलब है कि इससे पहले रवि को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह पांच साल तक अपराध में संलिप्त रहा। इस दौरान उसे नेताओं और अधिकारियों का संरक्षण मिला। कहा जाता है कि यही वजह थी कि उसका काला कारोबार लगातार बढ़ता गया। ये सब अब जांच के दायरे में है।

रवि को जान का खतरा
रवि काना को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है। नॉलेज पार्क थाने के जिस कमरे में उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था, उसमें एक खिड़की भी थी। बताया जाता है कि उन्होंने पुलिस से विनती की थी कि इसे खिड़की के पास न रखा जाए। उन्होंने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई है। पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस अधिकारियों के सामने भी यही बात दोहराई।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें