रवि काना की गर्लफ्रेंड से 24 घंटे की पूछताछ : काले कारोबार का पैसा किया इंवेस्ट, विदेश में फैले कारोबार का खोला राज

काले कारोबार का पैसा किया इंवेस्ट, विदेश में फैले कारोबार का खोला राज
UPT | रवि काना की गर्लफ्रेंड से 24 घंटे की पूछताछ

May 04, 2024 20:26

नोएडा पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा से लगातार पूछताछ में जुटी है। शनिवार को काजल से 24 घंटे के रिमांड पर पूछताछ की गई...

May 04, 2024 20:26

Short Highlights
  • नोएडा में रवि काना की गर्लफ्रेंड ने खोले राज
  • स्क्रैप माफिया के काले कारोबार की दी जानकारी
  • पुलिस 24 घंटे की रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ
Noida News : नोएडा पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा से लगातार पूछताछ में जुटी है। शनिवार को काजल से 24 घंटे के रिमांड पर पूछताछ की गई। इस बीच काजल ने रवि काना के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। काजल ने पुलिस को रवि के देश से लेकर विदेश में फैले कारोबार की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस सुबह 10 बजे से पूछताछ लगी हुई है। नोएडा के कई बड़े पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

विदेश में भी खरीदी संपत्ति
पूछताछ कर रही पुलिस टीम ने इस दौरान काजल का रवि काना से भी आमना-सामना कराया। सूत्रों से पता चला है कि इस दौरान दोनों के बीच कुछ बात हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। बारी-बारी से दोनों सवाल जवाब किए गए। सवालों के जवाब को एक डायरी में नोट किया गया। इस दौरान काजल द्वारा बताया गया कि रवि ने अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा विदेश में विभिन्न कारोबारों में लगाया हुआ। यह सब कारोबार अभी भी चल रहा है। साथ ही रवि ने विदेश में भी संपत्ति खरीदी हुई है। सूत्रों से पता चला है कि रवि की कई देशों में संपत्ति है।

काले कारोबार से कमाया पैसा विदेश में इंवेस्ट
रवि काना की गिरफ्तारी के बाद जब से पुलिस ने उसका रिमांड हासिल किया है, तब से लगातार पूछताछ चल रही है। इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसी क्रम में शनिवार को काजल को भी रिमांड पर लिया। काजल से पुलिस ने पूछा कि काले कारोबार से जो पैसा इकट्ठा किया है वह कहां-कहां इंवेस्ट किया है। क्या विदेश में भी इंवेस्ट किया है। बताया गया है कि विदेश में होटल कारोबार में गिरोह का इंवेस्ट है। पुलिस को पता चला है कि कारोबार का बड़ा हिस्सा बेनामी है। इसमें लेनदेन कैश में हुआ है। लेनदेन का बड़ा काम मुंह जुबानी भी होता था। इस पूछताछ का विवरण तैयार कर बड़े स्तर पर सौंपे जाने की तैयारी की गई है।

रविवार सुबह 10 बजे खत्म होगी रिमांड
सूत्रों के मुताबिक जो भी नाम सामने आए हैं उनकी सूची बनाकर आला अधिकारियों को सौंपी गई है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि काजल से एक ही स्थान पर पूछताछ की गई है। उसे कहीं सत्यापन के लिए नहीं ले जाया गया है। रविवार को सुबह 10 बजे उसकी रिमांड अवधि समाप्त हो जाएगी।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें