साइबर ठगों ने नोएडा की महिला के साथ धोखाधड़ी की एक गंभीर घटना को अंजाम दिया है, जिसमें उन्होंने उसे दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और 9.70 लाख रुपये की ठगी की।
नोएडा में साइबर ठगी की फिर बड़ी वारदात : महिला को 2 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, लूट लिए लाखों रुपये
Aug 11, 2024 16:52
Aug 11, 2024 16:52
- नोएडा में साइबर ठगी की बड़ी वारदात
- पार्सल में ड्रग्स होने की दी धमकी
- 2 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
पार्सल में ड्रग्स होने की दी धमकी
सात अगस्त को रंजना के पास डीएचएल कुरियर सर्विस से एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक पार्सल विदेश जा रहा है और इसमें उनके आधार कार्ड का उपयोग किया गया है। कॉलर ने कहा कि पार्सल में ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित सामान होने के कारण इसे रोका गया है। इसके बाद कॉल को कथित तौर पर मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया। इस तरह ठगों ने रंजना को स्काइप कॉल पर जोड़कर उसकी स्थिति को और गंभीर बना दिया और जेल जाने की धमकी दी।
किसी से बात करने की थी मनाही
आरोपियों ने रंजना को घर से बाहर न जाने की सलाह दी और उसकी गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी। आठ अगस्त तक ठगों ने रंजना से लगातार पूछताछ की और उसे विभिन्न बैंक खातों में जमा रकम को एक खाते में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने दावा किया कि जांच के बाद उसे पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट मिलेगा और उसकी रकम वापस कर दी जाएगी। डर के मारे, रंजना ने पहले पांच लाख रुपये और फिर चार लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस कर रही तलाश
जब ठगों ने रंजना से और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। 9 अगस्त को महिला ने ठगों से अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन ठगों ने उसका संपर्क पूरी तरह से काट दिया। रंजना ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन ठगों की चालाकी के कारण रंजना को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा है।
Also Read
15 Jan 2025 01:48 PM
केएमसी अस्पताल में महिला की किडनी निकाल ली गई। इसका पता महिला को पांच साल बाद चला तो परिजनों के होश उड़ गए। और पढ़ें