उत्तर प्रदेश टाइम्स की खबर का हुआ असर : जमीन पर पड़े शवों को मिलेगी डीप फ्रीजर की सुविधा, शासन से मांगा गया बजट

जमीन पर पड़े शवों को मिलेगी डीप फ्रीजर की सुविधा, शासन से मांगा गया बजट
UPT | नोएडा पोस्टमार्टम हाउस में शवों को मिलेगी डीप फ्रीजर की सुविधा

Jun 11, 2024 13:41

नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की सूरत में बदलाव होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश टाइम्स ने पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली को लेकर एक खबर...

Jun 11, 2024 13:41

Noida News : नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की सूरत में बदलाव होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश टाइम्स ने पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली को लेकर एक खबर चलाई थी। खबर के चलने के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और खराब पड़े पुराने डीप फ्रीजर को ही ठीक कराकर उसमे शव रखना शुरू कर दिया है। यहां चार शवों के रखने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, यहां 20 शवों को रखने की क्षमता विकसित किए जाने की जरूरत है।

बदहाली और दुरुस्त करने की कवायद
पिछले दिनों शवों की बदहाली और खुले में फर्श पर पड़े होने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद यहां डीप फ्रीजर लगाए जाने की कवायद शुरू हुई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि एक डीप फ्रीजर को ठीक करा दिया गया है। इससे चार शव रखे जाने की जरूरत पूरी हो जाएगी। इससे पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों को जरूरत होने पर कुछ समय के लिए रखा जा सकेगा। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी छह शवों को रखने की व्यवस्था बेसमेंट में पहले से बनी हुई है। यह सुविधा आकस्मिक जरूरत और जिला अस्पताल में मृत हुए मरीजों के शव रखने के लिए तैयार की गई है।

नए डीप फ्रीजर के लिए शासन से मांगा बजट
पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी अधिकारी डॉ. जैस लाल का कहना है कि सीएसआर में नए डीप फ्रीजर खरीदने का प्रयास चल रहा है। इसके अलावा शासन से भी बजट इस काम के लिए मांगा गया है।उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी

Also Read

यमुना प्राधिकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, आवंटियों ने अफसरों पर लगाए आरोप

18 Oct 2024 12:36 PM

गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्ध नगर : यमुना प्राधिकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, आवंटियों ने अफसरों पर लगाए आरोप

यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) की आवासीय भूखंड योजना में धांधली के आरोप लगने के बाद कुछ आवंटी अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हो गए हैं। इन आवंटियों का... और पढ़ें