घर खरीदारों को लुभा रहा नोएडा : नवरात्र में तीन गुना बढ़ा बैनामा का आंकड़ा, केवल 6 दिनों में 2000 फ्लैट्स की रजिस्ट्री

नवरात्र में तीन गुना बढ़ा बैनामा का आंकड़ा, केवल 6 दिनों में 2000 फ्लैट्स की रजिस्ट्री
UPT | घर खरीदारों को लुभा रहा नोएडा

Oct 11, 2024 16:09

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीमित बजट में घर खरीदने की चाह खरीदारों को आकर्षित कर रही है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, नवरात्र के पहले छह दिनों में इन शहरों में घरों की रजिस्ट्रियों में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है

Oct 11, 2024 16:09

Short Highlights
  • घर खरीदारों को लुभा रहा नोएडा
  • तीन गुना तक बढ़ी रजिस्ट्री
  • खरीदारों को मिल रहे कई ऑफर्स
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीमित बजट में घर खरीदने की चाह खरीदारों को आकर्षित कर रही है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, नवरात्र के पहले छह दिनों में इन शहरों में घरों की रजिस्ट्रियों में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है। पिछले नवरात्र की तुलना में इस बार रजिस्ट्रियों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है, जिससे ना केवल सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है, बल्कि लोगों को उनके सपनों का घर भी मिल रहा है। त्यौहारी सीजन के चलते रियल एस्टेट का बाजार बूम पर है।

तीन गुना तक बढ़ी रजिस्ट्री
रजिस्ट्रियों के आंकड़े बताते हैं कि नवरात्र 2024 में औसतन रोजाना 350 रजिस्ट्रियां हो रही हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 100 के आसपास थी। इस बार ग्रेटर नोएडा और नोएडा में लगभग 2000 से अधिक फ्लैट्स की रजिस्ट्रियां की गई हैं। यह बढ़ोतरी सिर्फ त्योहार के समय को लेकर नहीं है, बल्कि लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट्स की रजिस्ट्रियों का मौका मिलने का भी परिणाम है। रियल एस्टेट डेवलपर्स का मानना है कि दिवाली तक रजिस्ट्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।



त्योहारों में घर खरीदने का है महत्व
भारतीय संस्कृति में नवरात्र और दिवाली जैसे त्योहारों का विशेष महत्व होता है, और लोग इस दौरान नई संपत्ति खरीदना बेहद शुभ मानते हैं। इसी संदर्भ में, रजिस्ट्रियों की बढ़ती संख्या भी दर्शाती है कि लोग घर खरीदने में तेजी दिखा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार रजिस्ट्रियों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। प्रतीक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतीक तिवारी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट बाजार तेजी से उभर रहा है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि खरीदार सामान्‍य 1 और 2 बीएचके के बजाय लक्‍जरी घरों की मांग ज्‍यादा कर रहे हैं।

खरीदारों को मिल रहे कई ऑफर्स
त्यौहारी सीजन में रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट और ऑफर्स भी खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं। कई बिल्डर्स ने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट्स और प्रोत्साहनों की पेशकश की है, जैसे कि लकी ड्रॉ में कार जीतने का अवसर। वहीं 3000 स्क्वायर फीट या उससे बड़े प्रॉपर्टीज में निवेश करने पर, लिफ्ट इंस्टॉलेशन या 6 लाख रुपये का डेबिट नोट दिया जा रहा है। दिवाली तक 5000 से ज्यादा फ्लैट्स की रजिस्ट्री होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : अखिलेश यादव ने कर दिया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, देखती रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधायकों का सालाना फंड बढ़ाकर 15 करोड़ : सांसद के मुकाबले विकास निधि तीन गुना, उत्तर प्रदेश में है इतना...

Also Read

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मिला सुराग, पुलिस ने दबोचा

11 Oct 2024 09:22 PM

गौतमबुद्ध नगर गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए शोरूम से लूट ली कार : 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मिला सुराग, पुलिस ने दबोचा

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने शोरूम से नई गाड़ी ही लूट ली। 15 दिनों तक उस कार से मौज-मस्ती की। लेकिन अब तीनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। और पढ़ें