नोएडा की सबसे बड़ी को-वर्किंग स्पेस डील : एम्बेसी गैलेक्सी में वर्कशाला का बड़ा विस्तार, इतने करोड़ रुपये में किराए पर ली जगह

एम्बेसी गैलेक्सी में वर्कशाला का बड़ा विस्तार, इतने करोड़ रुपये में किराए पर ली जगह
UPT | symbolic image

Jan 17, 2025 16:16

वर्कशाला स्पेस, एक प्रमुख को-वर्किंग कंपनी, ने नोएडा स्थित एम्बेसी के गैलेक्सी स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड से 4.41 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल का किराया 2.02 करोड़ रुपये प्रति माह के हिसाब से तय किया...

Jan 17, 2025 16:16

Noida News : वर्कशाला स्पेस, एक प्रमुख को-वर्किंग कंपनी, ने नोएडा स्थित एम्बेसी के गैलेक्सी स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड से 4.41 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल का किराया 2.02 करोड़ रुपये प्रति माह के हिसाब से तय किया है। इस महत्वपूर्ण लेन-देन की जानकारी प्रॉपस्टैक द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से सामने आई है।

हर साल 5 प्रतिशत किराया वृद्धि का प्रावधान
वर्कशाला स्पेस ने एम्बेसी गैलेक्सी बिजनेस पार्क के ब्लॉक डी के ग्राउंड, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ फ्लोरों में कुल 2.14 लाख वर्ग फीट का क्षेत्र किराए पर लिया है। प्रति वर्ग फीट 45 रुपये की दर से इसका मासिक किराया 96.6 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। यह लीज 108 महीने के लिए की गई है, जिसमें हर साल 5 प्रतिशत किराया वृद्धि (एस्केलेशन क्लॉज) का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, वर्कशाला ने छह महीने का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है।



लीज का समयकाल 101 महीने है
दस्तावेजों के अनुसार, वर्कशाला स्पेस ने एम्बेसी गैलेक्सी बिजनेस पार्क के ब्लॉक सी के ग्राउंड, सेकंड, थर्ड और फिफ्थ फ्लोरों में कुल 98,829 वर्ग फीट का क्षेत्र किराए पर लिया है। प्रति वर्ग फीट 45 रुपये की दर से इसका मासिक किराया 44.4 लाख रुपये है। यह लीज भी 108 महीने के लिए है और इसमें हर साल 5 प्रतिशत किराया वृद्धि का प्रावधान है। इसके अलावा, वर्कशाला ने गैलेक्सी बिजनेस पार्क के नौवें और दसवें फ्लोर में 55,000 वर्ग फीट का कार्यालय क्षेत्र भी किराए पर लिया है, जिसका किराया 48 रुपये प्रति वर्ग फीट है, जिससे मासिक किराया 26.4 लाख रुपये बनता है। इस लीज का समयकाल 101 महीने है।

अतिरिक्त क्षेत्र भी किराए पर लिया
वर्कशाला स्पेस ने गैलेक्सी बिजनेस पार्क के नौवें और दसवें फ्लोर पर 47,257 वर्ग फीट का अतिरिक्त क्षेत्र किराए पर लिया है, जिसकी प्रति वर्ग फीट कीमत 48 रुपये है, जिससे मासिक किराया 22.68 लाख रुपये बनता है। इसके साथ ही, वर्कशाला ने ब्लॉक बी में 25,236 वर्ग फीट का क्षेत्र भी किराए पर लिया है, जिसका मासिक किराया 12.11 लाख रुपये है। दोनों लीजों का समयकाल 108 महीने है।

नोएडा के रियल एस्टेट मार्केट में एक महत्वपूर्ण कदम
एमबेसी गैलेक्सी, नोएडा सेक्टर 62 में स्थित एक ग्रेड ए ऑफिस पार्क है, जो 9.88 एकड़ में फैला हुआ है। यह नोएडा के प्रमुख वाणिज्यिक और व्यावसायिक क्षेत्रों के पास स्थित है, जिससे यह कंपनियों और को-वर्किंग स्पेसेस के लिए एक आदर्श स्थान बनता है। वर्कशाला स्पेस और एम्बेसी ऑफिस पार्क्स के बीच हुआ यह सौदा नोएडा के रियल एस्टेट मार्केट में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वर्कशाला स्पेस द्वारा किए गए इस बड़े किराए के समझौते ने इलाके के कार्यालय क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं और विकास की दिशा को खोल दिया है।

Also Read

अर्जुन अवार्डी बनीं अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी, मेरठ के गांव बहादरपुर में मना जश्न

17 Jan 2025 09:31 PM

मेरठ Meerut News : अर्जुन अवार्डी बनीं अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी, मेरठ के गांव बहादरपुर में मना जश्न

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्रालय की ओर से आज अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवार्ड दिया गया। और पढ़ें