नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में होली की रात आग लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं...
जल रहा नोएडा का डंपिंग ग्राउंड : आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड, शहर का दम घोंट रही जहरीली हवा
Mar 26, 2024 18:06
Mar 26, 2024 18:06
दमघोंटू हवा से लोग परेशान
नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में होली की रात आग लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में सूखे पत्ते और लकड़ियों को रखा जाता है जिससे आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। देखते ही देखते आग ने तांडव मचा दिया है और शहर के बड़े इलाके में धुआं फैला हुआ है। पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई, जिसकी वजह से लाखों लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
फायर विभाग आग बुझाने में लगा
गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रदीप चौबे ने बताया कि टीम सोमवार शाम 7:00 बजे से आग बुढाने में लगी है। मंगलवार सुबह तक दमकल की करीब 100 से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। वहीं प्राधिकरण के टैंकर और जेसीबी भी मदद में लगी हुई है। नोएडा के अलावा आस-पास के इलाके में भी दमघोंटू हवा फैली हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इसी स्थान पर आग लगी थी। कुछ अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया था। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई थी। पिछली बार आग को बुझाने में एक हफ्ते का समय लग गया था।
Also Read
28 Nov 2024 09:14 PM
हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट से करीब 11 साल बाद मृतक तारावती की आत्मा को न्याय मिला है। और पढ़ें