जल रहा नोएडा का डंपिंग ग्राउंड : आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड, शहर का दम घोंट रही जहरीली हवा

आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड, शहर का दम घोंट रही जहरीली हवा
UPT | नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग

Mar 26, 2024 18:06

नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में होली की रात आग लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं...

Mar 26, 2024 18:06

Noida News : नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। सोमवार को लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग की वजह से धुआं आस-पास के इलाके में फैल गया है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। अराजक तत्वों द्वारा लगाई आग देखते ही देखते डंपिंग ग्राउंड के पूरे डेढ़ किलोमीटर के दायरे में फैल गई है। बीती रात से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। सीएफओ का कहना है कि आग ज्यादा फैल गई है, जिस पर काबू पाने के लिए तीन दिन और लग सकते हैं।

दमघोंटू हवा से लोग परेशान
नोएडा के सेक्टर-32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में होली की रात आग लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में सूखे पत्ते और लकड़ियों को रखा जाता है जिससे आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। देखते ही देखते आग ने तांडव मचा दिया है और शहर के बड़े इलाके में धुआं फैला हुआ है। पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई, जिसकी वजह से लाखों लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

फायर विभाग आग बुझाने में लगा
गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रदीप चौबे ने बताया कि टीम सोमवार शाम 7:00 बजे से आग बुढाने में लगी है। मंगलवार सुबह तक दमकल की करीब 100 से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। वहीं प्राधिकरण के टैंकर और जेसीबी भी मदद में लगी हुई है। नोएडा के अलावा आस-पास के इलाके में भी दमघोंटू हवा फैली हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इसी स्थान पर आग लगी थी। कुछ अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया था। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई थी। पिछली बार आग को बुझाने में एक हफ्ते का समय लग गया था।

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें