Pro Kabaddi League Season 11 : यूपी योद्धाज-पुनेरी पलटन का रोमांचक मुकाबला, भवानी की शानदार कप्तानी ने ऐसे पलटा मैच

यूपी योद्धाज-पुनेरी पलटन का रोमांचक मुकाबला, भवानी की शानदार कप्तानी ने ऐसे पलटा मैच
UPT | Pro Kabaddi League Season 11

Nov 20, 2024 14:22

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में मंगलवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। यूपी योद्धाज ने पुनेरी पलटन के साथ ड्रॉ खेला...

Nov 20, 2024 14:22

Noida News : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में मंगलवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। यूपी योद्धाज ने पुनेरी पलटन के साथ ड्रॉ खेला। भवानी राजपूत की शानदार कप्तानी में योद्धाज ने मैच के अंतिम पलों में जीत की ओर बढ़ रही पुनेरी पलटन को बराबरी पर रोक दिया।

भवानी की मल्टी प्वाइंट रेड ने किया मैच टाई
मैच की शुरुआत में पुनेरी पलटन ने 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन योद्धाज ने आशू के सुपर टैकल से वापसी की। पहले हॉफ में दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, जिसमें योद्धाज 16-14 से आगे रहे। अंत में यूपी योद्धाज ने पुनेरी पलटन के साथ 29-29 से ड्रॉ खेला।भवानी राजपूत ने 10 अंकों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक योगदान दिया, जबकि भरत ने चार और सुमित ने डिफेंस से दो महत्वपूर्ण अंक जोड़े। मैच का दूसरा हाफ और भी रोमांचक रहा। पुनेरी पलटन के लिए पंकज मोहित ने 9 अंक बटोरे और मोहित ने डिफेंस में 4 अंक जोड़े। मैच के अंतिम क्षणों में जब पुनेरी पलटन चार अंकों की बढ़त के साथ विजयी दिख रही थी, तब भवानी राजपूत ने अपनी मल्टी प्वाइंट रेड से मैच का रुख बदल दिया।



प्लेऑफ के लिए करना होगा बेहतर प्रदर्शन
यह इस सीजन का पांचवां टाई मैच है और पुनेरी पल्टन का पिछले चार मैचों में दूसरा ड्रॉ है। दोनों टीमों ने अंतिम क्षणों में संयम दिखाते हुए जोखिम नहीं लिया और मैच को बराबरी पर समाप्त करने का निर्णय लिया। इस रिजल्ट के साथ दोनों टीमों ने अंक तालिका में एक-एक अंक जोड़ा है। आने वाले मैचों में दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगी।

Also Read

ब्लाक और गांव में चलेगा

20 Nov 2024 02:41 PM

मेरठ विश्व शौचालय दिवस 2024 : ब्लाक और गांव में चलेगा "हमारा शौचालय,हमारा सम्मान" ​अभियान

"हमारा शौचालय, हमारा सम्मान" अभियान के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। और पढ़ें