डिंपल यादव का बीजेपी पर गंभीर आरोप : कहा- प्रशासन को बना लिया पार्टी का एजेंट, यूपी उपचुनाव में मचे बवाल के बीच बोलीं सपा सांसद

कहा- प्रशासन को बना लिया पार्टी का एजेंट, यूपी उपचुनाव में मचे बवाल के बीच बोलीं सपा सांसद
UPT | समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव

Nov 20, 2024 16:16

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Nov 20, 2024 16:16

Short Highlights
  • प्रशासन पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में कर रहा काम
  • चुनावी प्रक्रिया में की जा रही मनमानी
  • अखिलेश की मतदाताओं से अपील-बेखौफ होकर करें मतदान  

 

UP ByPolls 2024 : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में उपचुनावों के दौरान प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है और चुनावी प्रक्रिया में मनमानी की जा रही है।

प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह कर रही काम
डिंपल यादव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी हार रही है और जिन अफवाहों को वे फैला रहे हैं, उससे यह साफ है कि वे बुरी तरह हारने वाले हैं। बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। अगर लोग वोट डालने से रोके जा रहे हैं, तो यह बहुत गंभीर मामला है।"

यूपी में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी
सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में हार चुकी है और अब वे डर गए हैं, इसलिए पूरे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनका 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा कहीं असर डालेगा। इस बार हमारे पीडीए के मतदाता तैयार हैं और आने वाले समय में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेंगे।"

अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अपील की है कि जिन मतदाताओं को पहले वोट डालने से रोका गया था, वे अब फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बातचीत के बाद, वीडियो और फ़ोटो के सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाकी दोषी अधिकारियों के निलंबन की प्रक्रिया चल रही है।

मतदाताओं से बेखौफ होकर मतदान की अपील
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आप बेखौफ होकर मतदान केंद्र जाएं और लाइन में लगें। जिन मतदाताओं ने शाम 5 बजे से पहले लाइन में लगने का प्रयास किया, उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा। इसलिए, आप 5 बजे से पहले लाइन में लगकर वोट डालने के लिए घर से जरूर निकलें।"

Also Read

 डीएपी की किल्लत को लेकर हंगामा, किसानों ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी

20 Nov 2024 03:57 PM

आगरा आगरा में किसान दिवस : डीएपी की किल्लत को लेकर हंगामा, किसानों ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी

कृषि विभाग द्वारा बेशक यह कहा जा रहा हो कि जिले के किसान भाइयों के लिए डीएपी की कोई किल्लत नहीं है, प्रचुर मात्रा में डीएपी उपलब्ध है। और पढ़ें