महाकुंभ में 56,000 नल कनेक्शनों से होगी जलापूर्ति : बिछ रहा है पाइपों का जाल, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य

बिछ रहा है पाइपों का जाल, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 20, 2024 16:02

महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैंं। इस बार का मेला क्षेत्र पहले के कुंभ मेला के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा होने जा रहा है। महाकुंभ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित...

Nov 20, 2024 16:02

Prayagraj News : महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैंं। इस बार का मेला क्षेत्र पहले के कुंभ मेला के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा होने जा रहा है। महाकुंभ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए यूपी जल निगम नगरीय ने व्यापक योजना बनाई है। इस योजना के तहत, 1249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है, ताकि मेला क्षेत्र के हर कोने तक पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके।

56,000 कनेक्शनों के होगी जल आपूर्ति 
जल निगम नगरीय के अधिकारियों के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में 56,000 कनेक्शनों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं, संन्यासियों, कल्पवासियों और प्रशासनिक शिविरों को पानी की कोई कमी नहीं होगी। इस कार्य के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन नेटवर्क तैयार किया जा रहा है और इसे 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस समय सीमा के भीतर सभी जलापूर्ति कनेक्शन और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि मेला के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।



पाइपलाइन का बिछाया जा रहा है जाल
जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता अमितराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए लगभग बी पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाया जा रहा है, जो संगम क्षेत्र से लेकर परेड ग्राउंड, फाफामऊ, अरैल और झूंसी तक के विशाल क्षेत्र को कवर करेगा। इस बार महाकुंभ मेला क्षेत्र पहले की तुलना में कहीं बड़ा होगा और इस क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पाइपलाइन नेटवर्क का आकार भी पहले से कहीं अधिक बड़ा है। जल निगम द्वारा क्षेत्र में सड़क किनारे, अखाड़ों के शिविरों, कल्पवासियों के शिविरों और प्रशासनिक टेंटों तक जलापूर्ति के कनेक्शन लगाए जाएंगे। इन कनेक्शनों को पूरी तरह से कार्यशील बनाने के लिए पंपिंग स्टेशनों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए 85 नलकूप और 30 जनरेटरों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि हर वक्त पानी की आपूर्ति बनी रहे।

किए जा रहा हैं आवश्यक इंतजाम
यूपी जल निगम नगरीय इस पूरी परियोजना के माध्यम से महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इस विशाल जलापूर्ति नेटवर्क को तैयार करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि मेला के दौरान जल संकट जैसी कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान जल निगम के अभियंता और कर्मचारी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे, ताकि सभी कार्य सही ढंग से पूरे हो सकें और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

Also Read

महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

20 Nov 2024 04:14 PM

प्रयागराज सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

महाकुंभ के आयोजन में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए योगी सरकार ने कई नई पहलें की हैं। इस बार मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहली बार ऑल-टेरेन व्हीकल्स की तैनाती की जा रही है... और पढ़ें