ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जेवर एयरपोर्ट के बीच जल्द ही रैपिड दौड़ती नजर आएगी। इसके चलते ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आरआरटीएस (मेट्रो) से जोड़ने के लिए रूट तय करने पर गुरुवार को अहम बैठक हुई। जानिए इससे जुड़ा नया अपड़ेट।
नाेएडा वासियों के लिए खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जेवर एयरपोर्ट के बीच जल्द चलेगी रैपिड रेल, पढ़िये नया अपडेट
Feb 23, 2024 17:17
Feb 23, 2024 17:17
अब दिल्ली-मेरठ रेल से जुड़ जाएगा यह रूट
दरअसल, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ते हुए नोएडा एयरपोर्ट (जेवर) तक आरआरटीएस चलाने की योजना है। इसे दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस से जोड़ा जाएगा। यह रूट गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चैक (गौड़ चैक) होते हुए एयरपोर्ट तक बनेगा। चार मूर्ति चैक से आरआरटीएस के तीन वैकल्पिक रूटों का सुझाव दिया गए हैं। इसके लिए पहला रूट, चार मूर्ति चौक से 130 मीटर चौड़ी रोड पर प्राधिकरण दफ्तर और परी चौक होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित किया गया है। दूसरा रूट, 60 मीटर रोड से होकर और तीसरा रूट चार मूर्ति चौक से नाॅलेज पार्क-5, सूरजपुर और कासना होते हुए नोएडा एयरपोर्ट ले जाने का सुझाव है। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक्ट हिमांशु वर्मा, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार और एनसीआरटीसी के अधिकारी मौजूद रहे।
3 वैकल्पिक रूटों पर किया गया प्रस्तुतिकरण
एनसीआरटीसी की टीम ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के समक्ष इन 3 वैकल्पिक रूटों पर प्रस्तुतिकरण दिए। इनमें से किसी एक रूट को फाइनल किया जाना है। सीईओ ने इनमें से किसी एक रूट को फाइनल करने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनसीआरटीसी की संयुक्त टीम बनाकर तीनों वैकल्पिक रूटों का सर्वे करने के निर्देश दिए। इस टीम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ, नियोजन और परियोजना विभाग तथा एनसीआरटीसी के अधिकारी शामिल होेंगे। सीईओ ने एक सप्ताह के भीतर रूट का मौके पर सर्वे कर सुझाव देने को कहा है।
जल्द फाइनल करें रिपोर्ट : सीईओ
इस बीच प्राधिकरण की तरफ से रूट पर यूटीलिटी रिपोर्ट दी जाएगी और एनसीआरटीसी की तरफ से रूट की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्राधिकरण को दी जाएगी। सीईओ ने इस काम को प्राथमिकता पर लेते हुए रूट को शीघ्र फाइनल करने के निर्देश दिए हैं। एनजी रवि कुमार ने यह भी कहा कि जो भी रूट फाइनल करें, वह वर्तमान के साथ ही भविष्य में ट्रैफिक की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए, ताकि ग्रेटर नोएडा वासियों को कहीं पर भी कंजेशन की परेशानी न झेलनी पड़े।
Also Read
23 Nov 2024 11:31 PM
बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम.... और पढ़ें