Greater Noida Traffic Divert : सूरजपुर कूच के लिए निकले किसान, ये रहेंगे बिना ट्रैफिक वाले रूट...

सूरजपुर कूच के लिए निकले किसान, ये रहेंगे बिना ट्रैफिक वाले रूट...
UPT | नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

Feb 21, 2024 12:25

किसान आंदोलन को दिखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई रास्तों को डायवर्ट और कुछ को बंद किया गया है...

Feb 21, 2024 12:25

Greatar Noida : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेतृत्व में बुधवार को किसान सूरजपूर कूच करने वाले हैं। जिसको देखते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। बुधवार की सुबह किसान यूनियन टिकैत गुट के सदस्य ट्रैक्टर और निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर एकत्रित हुए। वहां से वे एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माेजर बियर गोलचक्कर तक तथा मोजर बियर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई रास्तों को डायवर्ट और कुछ को बंद किया गया है।

असुविधा होने पर यहां करें संपर्क
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए गलगोटिया कट, परी चौक, एलजी गोलचक्कर, मोजर बियर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर और सूरजपुर चौक पर आवश्यकता पड़ने पर मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को पास कराया जाएगा। लोग असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन रास्तों से होकर निकलें
गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परी चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-3 गोलचक्कर से परी चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परी चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गंतव्य को जा सकेगा। परी चौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गंतव्य को जा सकेगा।

Also Read

ब्रांड के नाम पर पहले तो चौंके, फिर अगले ही पल फैक्ट्री पर भेज दिया बुलडोजर

6 Oct 2024 03:50 PM

बागपत डीएम के पास पहुंची 'बिलसेरी' की बोतल : ब्रांड के नाम पर पहले तो चौंके, फिर अगले ही पल फैक्ट्री पर भेज दिया बुलडोजर

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें पीने के लिए पानी की बोतल दी गई। डीएम महोदय ने पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन तभी उनकी नजर बोतल पर लगे ब्रांड स्टीकर पर पड़ी। और पढ़ें