ऑथर Asmita Patel

दो गुटों के बीच मारपीट : ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक दूसरे पर बरसाई गई तलवार और लाठियां, जमकर हुई झड़प

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक दूसरे पर बरसाई गई तलवार और लाठियां, जमकर हुई झड़प
UPT | ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक दूसरे पर बरसाई गई तलवार और लाठियां

Nov 05, 2024 12:17

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने तलवार और लाठियां निकाल लीं। मामला इतना गरमाया कि लात-घूंसों की बरसात होने लगी...

Nov 05, 2024 12:17

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर पाई-1 स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना 4 नवंबर को हुई, जब शोर मचाने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

ये हैं पूरा मामला 
जानकारी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने तलवार और लाठियां निकाल लीं। मामला इतना गरमाया कि लात-घूंसों की बरसात होने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सोसाइटी में मचा हंगामा साफ देखा जा सकता है।

पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया 
घटना की सूचना मिलते ही बीटा-2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई 
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सोसाइटी में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

Also Read

टार्क-वामा सुंदरी का 32 हजार करोड़ का मेगा प्लान मंजूर, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

5 Nov 2024 12:53 PM

गौतमबुद्ध नगर योगी सरकार का बड़ा कदम : टार्क-वामा सुंदरी का 32 हजार करोड़ का मेगा प्लान मंजूर, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी... और पढ़ें