नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर जल्द ही ट्रायल भी शुरू किया जाएगा। पिछले दिनों रनवे का फ्रिक्शन टेस्ट लिया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा था। इसमें पता लगाया गया था...
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : इसी महीने हो सकता के रनवे का ट्रायल, पहला टेस्ट हुआ था सफल
Jul 14, 2024 17:17
Jul 14, 2024 17:17
अहम था टेस्ट
भारत में मौसम के हालात काफी जटिल हो जाते हैं। कई बार यहां बहुत ज्यादा गर्मी होती है तो कभी बरसात में हालात बेकाबू हो जाते हैं। ऐसे में यह टेस्ट सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम था। टेस्ट में पाया गया कि रनवे की ऊपरी सतह किसी भी मौसम में उड़ान भरने और लैंडिंग करने के लिए एकदम सुरक्षित है।
रनवे का दूसरा ट्रायल
नोएडा एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल करने की तैयारी है, जो इसी महीने होना तय है। इसमें सिर्फ एक हिस्से का ही परीक्षण होगा। उड़ान का ट्रायल अक्तूबर या नवंबर से शुरू होने की संभावना है। हालांकि एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी ने कहा था कि यह दिसंबर तक टल सकता है क्योंकि निर्माण से लिए जरूरी सामान नहीं मिल रहा है। पहले यह तारीख 29 सितंबर 2024 रखी गई थी।
Also Read
22 Nov 2024 06:30 PM
शुक्रवार को रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में एक किसान ने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हालांकि, दिलचस्प बात यह थी कि ससुराल मायके से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर था... और पढ़ें