यूपी पुलिस पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी : नोएडा का निकला मास्टरमाइंड, गुजरात जाकर प्रेस से सवाल देखे, फिर कर दिए वायरल

नोएडा का निकला मास्टरमाइंड, गुजरात जाकर प्रेस से सवाल देखे, फिर कर दिए वायरल
UPT | पेपर लीक कराने वाला मास्टरमाइंड रवि अत्री

Apr 10, 2024 13:34

यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर मुख्य आरोपी रवि अत्री को गिरफ्तार किया है...

Apr 10, 2024 13:34

Noida News : यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाने वाले मुख्य आरोपी रवि अत्री को बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र स्थित खुर्जा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी रवि अत्रि थाना जेवर जनपद गौतमबुध नगर का रहने वाला है। अभी वह दिल्ली में रह रहा था। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

ऐसे रद्द हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड रवि अत्री गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी जांच चल रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पेपर को कई गैंग को लाखों रुपये में बेचा है। रवि और उसके साथियों ने मिलकर मध्य प्रदेश के रीवा और गुरुग्राम के मानेसर में दो रिसोर्ट में हजारों अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ाया था और बाद में वही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इस मामले में खुलासा होने के बाद यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी और जांच एसटीएफ को सौंप दी। पूरे प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस गैंग से जुड़े कई आरोपियों को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया और पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पकड़ा गया आरोपी थाना जेवर क्षेत्र के गांव नीमका का रहने वाला है। एसटीएफ मामले की जांच में जुटी
इसी मामले में हाल ही में आरोपी अभिषेक शुक्ला और राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। बुधवार को रवि अत्री को भी गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह में शामिल डॉ. शरत सिंह और दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रम पहल की तलाश अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि रवि की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो जायेगा। वहीं इस संबंध में थाना जेवर पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एसटीएफ जांच कर रही है।

Also Read

परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

5 Oct 2024 09:42 PM

मेरठ Meerut News : परतापुर थाने में मनाई जाएगी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती, होगा रागनी कार्यक्रम और भंडारा

टिकैत की जयंती पर किसान लखनऊ जायेगा और थाने में भारी संख्या में जुटेगा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान आज चिता के लिए उपले लेकर आए एक किसान एक उपला अपने ग्राम से लेकर आया और पढ़ें