नोएडा के लिए बड़ी खबर : शहर में बनेंगे फाइव और सेवन स्टार होटल, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

शहर में बनेंगे फाइव और सेवन स्टार होटल, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
UPT | शहर में बनेंगे फाइव और सेवन स्टार होटल

Jul 21, 2024 14:02

एडा में लगभग 18 साल बाद होटलों के लिए भूखंड योजना लागू होने जा रही है। नोएडा प्राधिकरण अगले महीने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे कई सेक्टरों में 12 भूखंडों की योजना पेश करेगा...

Jul 21, 2024 14:02

Noida News : नोएडा में लगभग 18 साल बाद होटलों के लिए भूखंड योजना लागू होने जा रही है। नोएडा प्राधिकरण अगले महीने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे कई सेक्टरों में 12 भूखंडों की योजना पेश करेगा। इस योजना में थ्री, फाइव और सेवन स्टार होटलों के लिए विशेष भूखंड शामिल होंगे।

योजना के ब्रोशर की तैयारी शुरू
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस योजना के ब्रोशर की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसमें आवंटन से जुड़ी शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों की आवंटन नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है ताकि इस योजना को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके। यह योजना सेक्टर-93 और सेक्टर-142 समेत अन्य क्षेत्रों में लागू होगी, जहां तीन से चार हजार वर्ग मीटर के भूखंडों की पहचान की गई है।



भूखंडों का आवंटन
अधिकारी ने बताया कि कुल 12 भूखंडों में से 3-4 भूखंड फाइव और सेवन स्टार होटलों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि शेष थ्री स्टार होटलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। प्राधिकरण इन भूखंडों के लिए व्यावसायिक संपत्ति के रेट निर्धारित करेगा, जो कि संबंधित सेक्टर के व्यावसायिक रेट को आधार बनाकर रिजर्व प्राइज के रूप में होगा। आवेदकों को भूखंड पाने के लिए रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगानी होगी।

रोजगार के अवसर
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य एक्सप्रेसवे के किनारे सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिससे इन क्षेत्रों में होटलों की मांग बढ़ रही है। होटलों के निर्माण से आसपास के लोगों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

Also Read

चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी

18 Oct 2024 10:09 AM

गौतमबुद्ध नगर एक्शन मोड में नोएडा अथॉरिटी : चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी

नोएडा अथॉरिटी का एक्शन मोड जारी है। प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। इन प्रोजेक्ट को सील भी कर दिया गया है। और पढ़ें