जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन अप्रैल 2025 में शुरू होने जा रहा है। इससे पहले एयरपोर्ट तक पानी आपूर्ति की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। अगले सप्ताह से फलैदा बांगर से 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से एयरपोर्ट को 2 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) पानी मिलेगा।
जेवर एयरपोर्ट तक पानी आपूर्ति का रास्ता साफ : आठ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई, अगले हफ्ते शुरू होगी सप्लाई
Dec 30, 2024 23:27
Dec 30, 2024 23:27
- एयरपोर्ट को 2 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) पानी मिलेगा
- यह पानी तीन नलकूपों द्वारा पहुंचाया जाएगा
- पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा
पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कमर्शियल संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होने वाला है और इसके संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। इस क्रम में पानी की आपूर्ति का काम अब अपने अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट को कुल 8 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) पानी की आवश्यकता होगी, हालांकि शुरुआत में 2 MLD पानी की आपूर्ति की जाएगी। पानी की आपूर्ति के लिए फलैदा बांगर में तीन नलकूप लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से एक्सप्रेसवे के किनारे 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये एयरपोर्ट तक पानी पहुंचाया जाएगा। पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है और जल आपूर्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
अगले सप्ताह से पानी की आपूर्ति शुरू
पाइपलाइन को एयरपोर्ट परिसर में बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जा रहा है, जहां पानी को शोधित कर एयरपोर्ट को सप्लाई किया जाएगा। पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही है, हालांकि कुछ स्थानों पर मामूली लीकेज की समस्या सामने आई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि अगले सप्ताह से एयरपोर्ट को पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 10:08 PM
नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें