द ग्रेट इंडिया पैलेस यानी की GIP मॉल पर ईडी का शिकंजा पड़ने के बाद से जनता के मन में सवाल आ रहे है की ईडी कि कार्रवाई का लोगों पर क्या असर पड़ेगा ...
Noida News : ईडी की कार्रवाई के बाद क्या बंद हो जाएगा नोएडा का मशहूर GIP मॉल
May 31, 2024 18:10
May 31, 2024 18:10
- क्या बंद हो जाएगी जीआईपी मॅाल में लोगों की एंट्री
- 2007 में बनकर तैयार हुआ था GIP मॉल
रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड को भी किया गया अटैच
वहीं रोहिणी के एडवेंचर आयलैंड को भी ईडी ने अटैच किया है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है। ईडी ने इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। रोहिणी की यह जगह भी लोगों का फेमस आउटिंग स्पॉट है।
क्या बंद हो जाएगी जीआईपी मॅाल में लोगों की एंट्री
बता दें वीकेंड पर ही नहीं बल्कि हर दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने और शॉपिंग करने पहुंचते हैं। वहीं इस मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड्स भी मौजूद हैं। हालांकि मॉल के एडवेंचर स्पॉट का लुत्फ लेने भी बड़ी संख्या में लोग हर दिन जाते हैं। लेकिन खास बात ये है कि इसका फिलहाल लोगों पर असर नहीं पड़ेगा। उन्हें एंट्री मिलती रहेगी।
2007 में बनकर तैयार हुआ था GIP मॉल
नोएडा का GIP मॉल का उद्घाटन वर्ष 2007 में हुआ था। जिस समय इस मॉल की ओपनिंग हुई थी उस दौरान ये देश का सबसे बड़ा मॉल था। 2007 से लेकर अगले कई सालों तक युवाओं का फेवरेट डेस्टिनेशल रहा था GIP मॉल। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार GIP मॉल पर करीब 800 करोड़ रुपये का कर्ज है। ये मॉल यूनिटेक ग्रुप का है। इस कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। इस वजह से इस मॉल के मेंटेनेंश में भी दिक्कत आ रही थी।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें