किसानों को बड़ी राहत : योगी सरकार ने दिया मुआवजे का भरोसा, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

योगी सरकार ने दिया मुआवजे का भरोसा, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
UPT | अधिकारियों के साथ बैठक

Dec 08, 2024 15:19

किसान नेता राकेश टिकैत और  अतुल प्रधान तक ग्रेटर नोएडा आने वाले थे लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया। इसी बीच किसानों के प्रदर्शन की आवाज योगी आदित्यनाथ तक पहुंची है जिसके बाद हाई लेवल बैठक आयोजित की गयी है।

Dec 08, 2024 15:19

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से दिल्ली कूच तक की तैयारी कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अनिश्चितकालीन धरना और लगातार गिरफ्तारियों के बीच अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिले के तीनों प्राधिकरणों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर हुई बैठक 
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत और  अतुल प्रधान तक ग्रेटर नोएडा आने वाले थे लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया। इसी बीच किसानों के प्रदर्शन की आवाज योगी आदित्यनाथ तक पहुंची है जिसके बाद हाई लेवल बैठक आयोजित की गयी है। शनिवार को हुई इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिले के तीनों प्राधिकरणों, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि तीनों प्राधिकरण किसानों की सूची तैयार कर उनको मिलने वाले लाभ बिना किसी विलंब के देना सुनिश्चित करें। किसानों के कार्यों को लटकाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।



किसानों को मिलने वाले प्रमुख लाभ 
  • 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे का निश्चित भुगतान
  • पात्रता निर्धारण के लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे
  • भूमिहीन किसानों को वेंडिंग जोन में स्थान आवंटित किया जाएगा
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विशेष सहायता
  • हर किसान की व्यक्तिगत सूची तैयार करके उनके अधिकारों का निर्धारण
  • किसानों के कार्यों में बाधा डालने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
  • लटकाने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण
  • समयबद्ध तरीके से किसानों की समस्याओं का समाधान
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : पेटीएम ने जापान की पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा, कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- मुख्य सचिव 
बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, मेरठ मंडलायुक्त जे.सेल्वा कुमारी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं को हल करने में गंभीर हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बैठक किसानों के लिए एक उम्मीद की किरण साबित हुई है, जहां उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया गया और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए गए।

ये भी पढ़ें : नोएडा में प्रॉपर्टी खरीद कर फंस गए 12 हजार लोग : आयकर विभाग ने मांगा जवाब, बताओ कहां से लाए पैसा

Also Read

सोसायटियों में बोरवेल लगवाने के लिए अब लेनी होगी एनओसी

26 Dec 2024 02:53 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : सोसायटियों में बोरवेल लगवाने के लिए अब लेनी होगी एनओसी

बिल्डर से सोसायटी एओए या आरडब्ल्यूए को हैंडओवर हो चुकी हो। एनओसी के लिए एओए को बिल्डर द्वारा किए गए हैंडओवर का पेपर दिखाना होगा। और पढ़ें